।
हरियाली तीज के उपलक्ष्य में शुक्रवार को नेहरू ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूट की ओर से सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक तीज मेले का आयोजन उपमंडल के गांव अलीकां स्थित नेहरू कॉन्वेंट स्कूल के प्रांगण में किया गया। जिसमें स्कूली बच्चों, अभिभावकों व शिक्षकों ने झूला झूल कर तीज का पर्व धूमधाम से मनाया। इस मेले में महिलाओं व बच्चों के लिए रोचक गेम्स, खाने-पीने की स्टॉलस तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रतियोगिताएं करवाई गई। जहां मेहंदी लगाओ प्रतियोगिता में छात्राओं ने काफी रूचि ली, वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम में नेहरू कॉन्वेंट स्कूल के नौनिहालों ने भी हरियाणवी डांस, पंजाबी लोक नाच भंगड़ा व गिद्दा में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इसके अलावा नेहरू हाई स्कूल, नेहरू आईटीआई व बीएड के विद्यार्थियों ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
इस मौके उपस्थिति को संबोधित करते हुए प्रिंसिपल सोना शर्मा ने सभी को हरियाली तीज की बधाई व शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि संस्थान की ओर से हमारी भारतीय संस्कृति व परंपरा को जीवंत रखने के उद्देश्य से समय-समय पर ऐसे सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है। उन्होंने कहा कि इस बार बच्चों व युवतियों को जोड़कर इसे मेले का रूप दिया गया है ताकि आने वाली भावी पीढ़ी हमारी विरासत व परंपरा को समझे और इसे कायम रख सके। इस संबंध में जानकारी देते हुए निदेशक विजयंत शर्मा ने बताया कि मेले में बच्चों ने बर्गर, चाऊमिन, समोसा, पकौड़ी व आईसक्रीम का आनंद लिया। उन्होंने बताया कि बच्चों के लिए लगाई गई खिलौनों की स्टॉल मेले में आकर्षण का केंद्र रही और सज-धज कर आए बच्चों, अभिभावकों व विद्यालय स्टॉफ ने झूलों का खूब आनंद लिया और खाने-पीने की चीजों का लुत्फ उठाया। इस मौके मेहंदी लगाओ प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया। जिसमें दसवीं कक्षा की प्रणीत व ऐशवीर प्रथम, नौवीं की महक व रमन द्वितीय, बाहरवीं की जशन व प्रदीप तृतीय रही। जबकि बाहरवीं की पर्व, हरनूर, जैसमीन व नवप्रीत ने सांत्वना पुरस्कार जीता। इस मौके बीएड कॉलेज की प्राध्यापिका ममता आर्य, प्राध्यापिका परमजीत कौर, वाईस प्रिंसिपल किरण सिंगला, मीनू, रमन, रचना, मन्नू, मुस्कान, किरणजीत, निखिल, गोल्डी सहित अन्य स्टॉफ सदस्य मौजूद रहे।
Comments