कालांवाली।
रोड़ी हल्का के एक गांव के सरकारी स्कूल के हेड टीचर कुलवंत सिंह पर स्कूल की छात्रों की ओर से अश्लील हरकतें करने व गलत बॉडी टच करने के आरोप लगाए हैं। गांव की पंचायत व परिजनों ने उक्त मामले में सुबह एकत्रित होकर आरोपी अध्यापक कुलवंत सिंह को पुलिस के हवाले कर दिया है।
गाड़ी में चलाए अश्लील गाने
जानकारी के मुताबिक 8 नवंबर को आरोपी अध्यापक स्कूल की छात्राओं को किसी सरकारी कार्यक्रम में बड़ी गाड़ी लेकर गया और गाड़ी में अश्लील गीत चलाए जो कि छात्रों के सामने सुनने लायक नहीं थे। छात्राओं ने इसका विरोध किया। छात्राओं ने कहा कि कई बार उक्त अध्यापक ने उनके साथ गंदी-गंदी बातें करता था। छात्राओं ने उक्त बात स्कूल की एक अध्यापिका को बताया और फिर परिजनों को बताई।
मौके पर पहुंची थाना प्रभारी
सोमवार को सुबह पंचायत में गांव के लोग स्कूल में पहुंचे, तो अध्यापक को पुलिस के हवाले कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही रोड़ी थाना प्रभारी राजबाला मौके पर पहुंची। वही खंड शिक्षा अधिकारी मनीषा मौके पर पहुंची। समाचार लिखे जाने तक अध्यापक पुलिस की हिरासत में था।
बड़े आंदोलन की चेतावनी
गांव के पूर्व सरपंच जगसीर सिंह, सरपंच वीरेंद्र व गांव के लोगों ने मांग की की शिक्षा विभाग को ऐसे अध्यापकों को बर्खास्त करना चाहिए, क्योंकि हमें पता चला है कि उक्त अध्यापक की यह चौथी घटना है इससे पहले तीन बार अलग-अलग स्कूलों में उक्त अध्यापक ऐसी घटनाएं कर चुका है और बच जाता है। लेकिन इस बार इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि अगर शिक्षा विभाग वह पुलिस विभाग की ओर से उक्त अध्यापक के खिलाफ सख्त कार्रवाई न की गई, तो वह बड़ा आंदोलन करेंगे।
6 छात्राओं के साथ करता था हरकत
छात्रों ने कहा कि अध्यापक कुलवंत सिंह उन्हें धमकी देता था कि अगर किसी को बताया तो ठीक नहीं होगा और आप मेरा कुछ नहीं कर सकते। मैने ऐसा पहले भी कई बार किया है। मेरी पत्नी से मेरी बनती नहीं है। इस तरह की बातें करके छात्रों को धमकाता था और थप्पड़ मारता था। बताया जा रहा है कि वह 6 छात्राओं के साथ ऐसा करता था।
बयानों के आधार पर होगी कार्रवाई
इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी मनीष निदीपा ने बताया कि उनकी ओर से विभाग को रिपोर्ट भेजी जाएगी कि उक्त अध्यापक कुलवंत सिंह के खिलाफ विभाग की ओर से सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। थाना प्रभारी राजबाला ने कहा कि बच्चियों से बात हो गई है, बयानों के आधार पर अध्यापक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Comments