महज 15 दिन में बड़े फैसले लेने वाली भगवंत मान सरकार ने अप्रैल में ही 20 हजार नौकरियों की भर्ती संबंधी सभी औपचारिकताओं को पूरा करने की वित्त विभाग को अंतिम मंजूरी दे दी है। आला अधिकारियो के मुताबिक 10 अप्रैल से पहले भर्ती संबंधी विज्ञापन भी जारी कर दिए जाएंगे। पीपीएससी और कर्मचारी चयन बोर्ड ने रिक्त 20 हजार 109 पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने का विज्ञापन तैयार कर लिया है।
इसे 4 अप्रैल तक मुख्य सचिव के पास भेजा जाना है ताकि यह विज्ञापन पीपीएससी और कर्मचारी चयन बोर्ड को जल्द भेजा जा सके। पंजाब में हर साल एक से डेढ़ लाख बेरोजगार बढ़ते हैं। ऐसे में सरकार की तैयारी से बेरोजगारों की समस्या बड़े स्तर पर हल होने की उम्मीद बन गई है। वहीं, 20,109 पदों के संबंध मे वीरवार को रोजगार एवं कौशल विकास प्रशिक्षण विभाग ने सभी पदों पर भर्ती के लिए पंजाब लोक सेवा आयोग और एसएसएस बोर्ड को तैयारी संबंधी जानकारी भी भेज दी है। इसके अलावा 5 हजार 245 पदों में से किन-किन विभागों में कितने पद भरे जाएंगे, इसके लिए सीएस ने आगामी शनिवार को मीटिंग बुलाई है।
31 मार्च को 5200 कर्मचारी हुए रिटायर
2022-23 के लिए आबकारी नीति को 3 माह की मंजूरी
विभाग पद
पशु पालन 250
सहकारिता 777
आबकारी 176
खाद्य आपूर्ति 197
हेल्थ 4837
हायर एजुकेशन 997
हाउसिंग 280
होम 161
मेडिकल एजुकेशन 319
पॉवर 1690
जेल 148
रेवेन्यू 08
ग्रामीण विकास 803
स्कूल एजुकेशन 7994
सोशल जस्टिस 45
सोशल सिक्योरिटी 82
टेक्नीकल एजुकेशन 990
वाटर रिसोर्स 197
वाटर सप्लाई 158
कुल 20,109
Comments