डबवाली
कर्मचारी नेता पृथ्वी सिंह चाहर व लवली ने बताया कि वोट मांगते हैं गौ माता के नाम पर, परंतु 100 करोड रुपए चीतो पर खर्च करते हैं। गौमाता लंपी बीमारी से मर रही है, परंतु हमारे माननीय प्रधानमंत्री जी के शौक ही पूरे नहीं हो रहे। मेरा देश बदल रहा है।
चाहर व कर्मचारी नेता ने बताया कि आज हमारे देश का दुर्भाग्य है की हमारे प्रधान मंत्री सभी न्यूज़ चैनल पर चीतो के फायदे गिनवा रहे है ओर दूसरी तरफ हज़ारो गौ वंश मर रही है। भारत का इतिहास रहा है आज तक हमने हिंसा को बढ़ावा नहीं दिया पहले कबूतर छोड़े जाते थे जो की शांति के प्रतीक होते थे ओर आज इन चितो के लिए 170 के करीब हिरन भी छोड़े गये है इनके साथ वो किसी न्यूज़ चैनल ने नहीं दिखाए क्योंकि चिता घास फुस तो खाता नहीं इनका शिकार करके चीते अपना पेट भरेंगे जीव हत्या होगी इस का जिम्मेवार कोन होगा।
चाहर ने बताया कि आज एक न्यूज़ चैनल दिखा रहा था की चितो ने रात को शिकार भी किया ओर आराम भी किया उस न्यूज़ चैनल वाले को गौ माता नहीं दिखी सड़क पर तड़पती हुई हम सब गुनहगार है इसके कोई भी आगे आने को तैयार नहीं मंदिरो मे इतना चढ़ावा चढ़ता है कोई मंदिर आगे नहीं आया बस अंत मे यही कहना चाहता हुँ की गौ माता व धर्म के नाम पर राजनीति करना बंद करें और देश के भविष्य के बारे में सोचने का काम करें।
Commenti