Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

12 ग्राम 30 मि. ग्राम हैरोईन (चिट्टा ) सहित तीन आरोपी धरे




डबवाली मार्च ,09 पुलिस अधीक्षक डबवाली के दिशा-निर्देशानुसार तथा उप पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री राजीव कुमार के कुशल नेतृत्व मे नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए पुलिस जिला डबवाली की एंटी नारकोटिक्स सैल डबवाली स्टाफ की  टीम ने 12 ग्राम 30 मि.ग्राम हैरोईन (चिट्टा) कार व भारतीय करन्सी 30200/-रुपये के साथ तीन व्यक्तियों को गाँव घुकावाली से काबू करने में सफलता हासिल की है जिनकी पहचान राजविन्द्र उर्फ रवि पुत्र विशाखा सिह वासी घुकावाली जिला सिरसा, जसबीर सिह उर्फ बब्बु पुत्र सुखदेव उर्फ बनिया गावं घुंका वाली जिला सिरसा व रवि पुत्र मोहन लाल वासी रिसालिया खेङा जिला सिरसा के रूप मे हुई है ।

            एंटी नारकोटिक्स सैल डबवाली प्रभारी सहायक उप निरीक्षक सुरेश कुमार ने बताया कि वह अपने  स्टॉफ के साथ गस्त पड़ताल अपराध नशाखोरी के सम्बन्ध में घुकावाली में मोजुद थे कि साथी कर्मचारीयों की सहायता से शक की बिनाह पर एक कार में बैठे तीन युवको की नियमामुसार तालाशी ली गई तो कार HR 01U 9970 मार्का आल्टो LXI बा रंग सफेद के गियर लीवर के पास बनी जगह पर एक पारदर्शी पन्नी बरामद हुई जिसको खोलकर चैक किया तो हैरोईन व भारतिय करन्सी 30200/-रुपये बरामद होने पर थाना औंढा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया । पकड़े गये आरोपीयों को अदालत में पेश करके पुलिस रिमान्ड पर लिया जायेगा और इस नेटवर्क (चिट्टा) हिरोईन से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।

Comentarios


bottom of page