Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

14 अप्रैल को अम्बेड़कर जयंती कार्यक्रम में पूर्व सांसद अशोक तंवर होंगे मुख्य अतिथि: नवनीत कनवाड़िया


डबवाली

डा. भीम राव लाइब्रेरी ट्रस्ट द्वारा 14 अप्रैल को संविधान निर्माता डा. भीम राव अम्बेड़कर कर जयंती रेगर धर्मशाला में धूमधाम से मनाई जाएगी। इसे लेकर डा. भीम राव अम्बेड़कर लाइब्रेरी सदस्यों व रेगर पंचायत ट्रस्ट के सदस्यों की एक बैठक रेगर पंचायत धर्मशाला में हुई जिसकी अध्यक्षता ट्रस्ट के कार्यवाहक प्रधान बाबु राम माछलपुरिया व बनवारी लाल कनवाड़िया ने की। बैठक में कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर ड्यूटियां लगाई गई।

इस संबंध में नवनीत कनवाड़िया ने बताया कि 14 अप्रैल को शाम 5 बजे आयोजित होने वाले अम्बेड़कर जयंती कार्यक्रम में सिरसा लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद अशोक तंवर मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे जबकि अध्यक्षता अखिल भारतीय रेगर महासभा रजि. के प्रदेश अध्यक्ष प्रेम कनवाड़िया करेंगे। कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि के तौर पर पूर्व विधायक डा. सीता राम, करनैल सिंह ओढ़ां व जगसीर सिंह मिठड़ी शामिल होंगे। उपरोक्त बैठक में बिहारी लाल जगरवाल, राजकुमार कनवाड़िया, मोती लाल डीगवाल, कालीचरण खटनावलिया, कृष्ण खटनावलिया, डा. वर्मा, प्रह्लाद राय सबलानिया, मोहन लाल कनवाड़िया, सुनील कुमार जॉनी, मा. रामकिशन बोकोलिया, प्रवीण उर्फ बंटी, बनारसी दास, पुरुषोतम कनवाड़िया, भूरा राम कुरड़िया, बंटी कनवाड़िया, कालू सिंघाड़िया, वीरु कनवाड़िया, विपन कनवाड़िया, मा.अशोक कनवाड़िया, धन्नाराम जगरवाल, विशाल कुरड़िया, प्रिंस खटनावलिया, दर्शन अटोलिया, बिहारी लाल कनवािड़या आदि मौजूद रहे।



Comments


bottom of page