Breaking News
top of page

151 पत्रकारों को 10-10 लाख राशि के टर्म इंशयरेन्स की सौगात, जल्दी रिलीज होगी पॉलिसी


चंडीगढ़ :

मीडिया वेलबिंग एसोशिएशन(रजिस्टर्ड) के प्रांतीय अध्यक्ष चंद्रशेखर धरणी ने बताया कि एमडब्ल्युबी द्वारा 151 पत्रकारों का 10-10 लाख राशि का टर्म इंशयरेन्स करवा दिया गया है।यह पॉलिसी जल्दी ही पत्रकारों को रिलीज की जाएगी।इससे पहले संस्था द्वारा 101 पत्रकारों का 10-10 लाख रुपये का दुर्घटना मृत्यु बीमा पहले भी हो चुका है। पत्रकार से कोई भी पैसा लिए बिना संस्था द्वारा खुद इंश्योरेंस करवाना एक महत्वपूर्ण व विश्वशनीय कदम है।इन इन्श्योरेंस का लाभ जिन संगठन से जुड़े पत्रकारों को मिलेगा उन्हें इंड्यूजल पॉलिसी व स्मार्ट कार्ड भी प्रदान किया जाएगा। संस्था किसी भी पत्रकार से एक रुपया भी इस बीमे के लिए नही लेगी। धरणी ने बताया की यमुनानगर के एक पत्रकार कुमार रमेश को एक लाख रुपए की राशि व अम्बाला के सीनियर पत्रकार अनिल दत्ता को 50 हजार रुपये की आर्थिक मदद के रूप में प्रदान की गई है।

धरणी ने बताया कि संस्था के द्वारा पत्रकारों के बीमा के लिए किसी भी पत्रकार से एक पैसा नहीं लिया जा रहा।यह खरचा संस्था वहन कर रही है। उन्होंने हरियाणा के गृह व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की सराहना की। उन्होंने पिछले दिनों एम डब्ल्यु बी के अंबाला में आयोजित कार्यक्रम में संस्था को 20 लाख रुपये पत्रकारों के कल्याण के लिए खर्च करने के लिए प्रदान किये हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में संस्था पत्रकारों के लिए बीमा निशुल्क बीमा करवाना जारी रखेगी। हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल व उनके एडिशनल प्रिंसिपल सेक्रेटरी डॉक्टर अमित अग्रवाल का मीडिया के प्रति मित्रता व सौहार्दपूर्ण वातावरण रहा है। डॉक्टर अमित अग्रवाल जो हरियाणा लोक संपर्क के डायरेक्टर जरनल भी हैं द्वारा मीडिया के हित के लिए सरकार से कई योजनाएं कार्यान्वित करवा रहे हैं। उन्हें पिछले दिनों ज्ञापन दे मांग की गई है कि मीडिया वेलबिंग एसोशिएशन के लिए पंचकुला हरियाणा में प्रेस भवन बनाने के लिए कम से कम एक कैनाल का प्लाट सस्ते दामों पर उपलब्ध करवाने की पहल करें।हरियाणा के पत्रकारों के पास चंडीगढ़ प्रेस क्लब की तर्ज पर अपनी कोई जगह नही है। चन्द्र शेखर धरणी द्वारा दिये इस ज्ञापन में कहा गया है कि हरियाणा प्रेस एकराडिशन व प्रेस रिलेशन कमेटियों का गठन सरकार जल्दी करे व एम डब्ल्यु बी के दो-दो सदस्य इसमे शामिल करें।

Comments


bottom of page