सी आई ए कालांवाली द्वारा जुआ खेलने वालों पर कार्यवाही
गांव जगमालवाली मेले से 20,100 रूपये की जुआ राशी सहित पांच व्यक्तियों को किया काबू
डबवाली मार्च 9 पुलिस अधीक्षक श्री सुमेर सिंह के दिशा-निर्देशानुसार तथा उप पुलिस अधीक्षक श्री गुरदयाल सिंह कालांवाली के कुशल नेतृत्व मे पुलिस जिला डबवाली की सी आई ए कालांवाली पुलिस टीम ने HC राजेन्द्र के नेतृत्व मे सुरेन्द्र सिह पुत्र जंगसीर वासी गांव जलालआना, रजनीकांत पुत्र चिमन लाल वासी गांव दादु, ईकबाल सिह पुत्र करतार सिह वासी गांव हस्सु, हरमेज पुत्र गोविन्द सिह वासी गांव भंगी कला थाना रामा मण्डी भठिंण्डा पंजाब, सोम कुमार पुत्र हरिराम पुत्र संतराम वासी गांव भंगी कला थाना रामा मण्डी भठिंण्डा पजांब को सार्वजनिक जगह पर जुआ खेलते हुए 20,100 रूपये की जुआ राशी सहित काबू करने मे सफलता हासिल की है ।
इस संम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए CIA कालांवाली प्रभारी सब इंस्पैक्टर राजपाल ने बताया कि CIA कालांवाली पुलिस टीम HC राजेन्द्र के नेतृत्व मे बराये गस्त व पड़ताल जुराईम बस अडडा गांव जगमालवाली पर मौजूद थे कि मुखबर खास ने HC को मुलाकी होकर सुचना दी कि शिवरात्री के त्योहार पर गांव जगमालवाली मे मेला लगा हुआ है जहा पर काफी लोग जगह सरेआम ताश द्वारा पैसे लगाकर जुआ खेल रहे है जो HC ने मुताबिक मुखबरी गांव जगमालवाली मेले से 5 व्यक्तियों को सार्वजनिक जगह पर जुआ खेलते हुए 20,100 रूपये की राशी सहित काबू करके थाना कालांवाली मे अभियोग नम्बर 76 दर्ज करवाकर आरोपीयान के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही अमल मे लाई गई और पकड़े गए आरोपीयान को अदालत में पेश कर रिमांड लिया जाएगा औऱ रिमांड अवधि के दौरान पूछताछ कर जुआ खेलने के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी
Comments