21 बेटियों की विदाई,आशीर्वाद समारोह में वर वधू को आशीर्वाद देने के लिए उमड़ेगा इलाका
- News Team Live
- Feb 22
- 3 min read

डबवाली
21 बेटियों के सामूहिक विवाह समारोह के लिए ओम होटल का पंडाल भव्य तरीके से सजधज कर तैयार है। रविवार, 23 फरवरी को आयोजित किए जा रहे इस समारोह में डबवाली इलाके के लोग सम्मानपूर्वक मेजबानी करते हुए बारातियों की आवभगत करेंगे और हर रस्मो-रिवाज पूर्ण करवाते हुए बेटियों को बड़े ही शानदार तरीके से विदाई देंगे।
उल्लेखनीय है कि डबवाली इलाके में बहुप्रतीक्षित अक्स आशीर्वाद सामूहिक कन्यादान समारोह में हर वर्ष जरूरतमंद परिवारों की बेटियों का विवाह करवाए जाते हैं जिसमे इलाकावासी घराती की भूमिका निभाते हुए कन्यादान करते हैं और विदाई के समय पर नवदंपतियों को उपहार के रूप में घरेलू जरुरत में काम आने वाला सामान उपहार के तौर पर स्त्रीधन में देते हैं। बारातों और अन्य मेहमानो की खूब आवभगत इलाकावासियों द्वारा की जाती है। सभ्याचारक तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ पुरातन परंपराओ और विरासत प्रदर्शनियो के माध्यम से मेहमानो को दिलो-दिमाग से ओझल होती विरासत से भी रूबरू करवाया जाता है। इस बार समारोह में नशाखोरी, कन्या भ्रूण हत्या और बिगड़ते पर्यावरण के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान के तहत नवविवाहित जोड़े और मेहमान एक बोर्ड पर हस्ताक्षर करके सामाजिक बुराइयों के खिलाफ इस अभियान का समर्थन करेंगे और इन अभियानों और प्रचारकों का सहयोग करने का वादा करेंगे।

समारोह में उपायुक्त शांतनु शर्मा होंगे मुख्य अतिथि:
यह पूरा आयोजन अक्स संस्थापक सतीश जग्गा के सानिध्य में लायंस क्लब अक्स द्वारा रविवार, 23 फरवरी को ओम होटल में आयोजित किया जाएगाा। मांगलिक आयोजनों की लड़ी का शुभारंभ अक्स सदस्य हवन से करेंगे। यह जानकारी देते हए क्लब प्रवक्ता मनीष गुप्ता ने बताया कि समारोह में मुख्यतिथि उपायुक्त सिरसा आईएएस शांतनु शर्मा होंगे। डबवाली के एसडीएम आईएएस अर्पित संगल एवं पद्मश्री अवार्डी गुरविंदर सिंह अति विशिष्ट अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। मुख्य यजमान की भूमिका में जम्मू के उद्योगपति संजय पूरी, पवन सुधा गुप्ता कैनेडा, सुदर्शन सुषमा मित्तल, मनीष कमलेश दुरेजा तथा सीए ज्ञानचंद गर्ग बेंगलुरु रहेंगे। कन्यादान सानिध्य कार्यक्रम में चौ. कुंवरवीर सिहाग, सीए गोबिंद सिंगला, हिमांशु चौधरी, राकेश कुमार रामां मंडी, मनमोहन गर्ग, वरुण सिंगला, अजय सेठी, सचिन शीनू बांसल तथा मनोज बांसल चेन्नई विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। श्री आनंद कारज स्थल पर जीवन का नया अध्याय शुरू करने वाले नव विवाहितों को शुभाशीष देने के लिए मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन बलदेव सिंह मांगेआना, राजीव सचदेवा, नसीबचंद गार्गी के अलावा वरच्युस क्लब तथा स्वर्णकार संघ के पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।

151 वालंटियर एवं 31 क्लब सदस्य संभालेंगे व्यवस्था:
उपहार वितरण समारोह में एडवोकेट देसराज प्रोमिला गोयल यूएसए, ममता जग्गा, शुभम नीलाक्षी लूना, कमल रिया सचदेवा, उमेश मधु जिंदल, एनके उषा रामावत, रोहित निशा गर्ग, डा अनिल गोयल, आनंद कैसल की टीम, एसएस जौडा तथा अपैक्स क्लब के पदाधिकारी नव विवाहित युगलों को इलाके की और से उपहार भेंट करेंगे। प्रकल्प प्रबंधक अरविंदर टोनू मोंगा व डा. आशीष गर्ग ने बताया कि समारोह को सफल बनाने के लिए 151 वालंटियर एवं 31 क्लब सदस्य समर्पण एवं मेहनत से जुटे हुए हैं। क्लब प्रधान ऋषि मित्तल तथा सचिव कमलकांत दुरेजा ने बताया कि 5वें अक्स आशीर्वाद समारोह में इस वर्ष 21 कन्याओं का विवाह सम्पन्न करवाया जाएगा। उन्होंने सभी इलाकावासियों को समारोह में पहुंचकर वंचित परिवारों की इन कन्याओं को आशीर्वाद देने का आह्वान किया है।
स्त्रीधन उपहार के रूप में नव दंपतियों को दिया जाएगा ये सामान:
अक्स कोषाध्यक्ष लक्की गुप्ता तथा उपहार वितरण समिति के संयोजक सतीश गर्ग ने बताया कि कन्याओं को आशीर्वाद के साथ डबल बैड बॉक्स वाला, 11 सूट, लहंगा, सोने की नोज पिन, चांदी की पायल, संदूक पेटी, मेज कुर्सियां, सिलाई मशीन, प्रेशर कुकर, पंखा, प्रैस, 51 बर्तन का सेट, डबल कंबल, 2 बेड शीट, खेस, गद्दे, सिरहाने, मिठाई, नगद शगुन सहित घरेलू जरूरत का अन्य सामान स्त्रीधन उपहार के रूप में नव दंपतियों को दिया जाएगा।






Comments