24 फरवरी तक इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी।
- News Team Live
- Feb 23, 2024
- 1 min read

पटियाला:
किसान आंदोलन के चलते पंजाब के कुछ इलाकों में बंद इंटरनेट सेवाओं की अवधि बढ़ा दी गई है। केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश पर इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। पहले केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश पर हरियाणा की सीमा से लगे पंजाब के जिलों के कुछ इलाकों में 16 फरवरी तक इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी गई थी, अब इस रोक को और आगे बढ़ा दिया गया है।
केंद्र सरकार के आदेश के मुताबिक, पंजाब के 7 जिलों व कुछ इलाकों में 24 फरवरी तक इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी।आदेश में पटियाला के शंभू, जुल्का, पासियां, पातडां, घन्नौर, देवीगढ़, मोहाली के लालड़ू, बठिंडा का संगत, मानसा का सरदूलगढ़, बोहा, फतेहगढ़ साहिब, संगरूर के खनौरी, मूनक, लहरा, सुनाम, छांजली और श्री मुक्तसर साहिब के किलियांवाली इलाकों में इंटरनेट सेवाएं प्रभावित रहेंगी। बता दें कि इंटरनेट सेवाएं बंद करने का सीधा असर बच्चों की पढ़ाई और व्यवसाय पर पड़ रहा है।
Comments