Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

29 दिसंबर को जींद में अध्यापक संघ द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय रैली में सभी वर्ग शामिल हों -सुनील यादव


सिरसा ||

आज हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ,सम्बंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा का जनजागरण जत्था चौटाला से चलकर दूसरे दिन रानियां ब्लॉक में पहुंचा व ब्लाक के मुख्य स्कूलों का दौरा किया। यह जानकारी देते हुए जिला प्रैस सचिव कृष्ण कायत ने बताया कि सभी शिक्षक साथियों ने जत्थे का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए शिक्षा बचाओ, स्कूल बचाओ जींद रैली में चलने का आश्वासन तन मन धन से दिया । शिक्षा बचाओ, स्कूल बचाओ जत्थे का नेतृत्व कर रहे राज्य वरिष्ठ उपप्रधान चिरंजी लाल, राज्य उपप्रधान सुनील यादव व जिला प्रधान गुरमीत सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार सरकारी स्कूलों को बंद और बर्बाद करने के प्रयास कर रही हैं । अव्यवहारिक नई शिक्षा नीति 2020 को पारित करना और इसे अब देश और हरियाणा में लागू करना इसे सिद्ध करता है। राज्य की भाजपा सरकार ने हजारों स्कूलों को बंद कर दिया और मर्ज कर दिया है। जिसके चलते बहुत से अध्यापकों के पद खत्म कर दिए हैं। स्कूलों के बंद और मर्ज होने के चलते राज्य में हजारों मिड डे मील वर्कर्स की नौकरी चली गई है। धीरे धीरे करके सरकार सरकारी स्कूलों को बंद करते चली जायेगी और हमारी नौकरी छिनती चली जायेगी और आने वाले दिनों में गरीब बच्चों के लिए शिक्षा के दरवाजे बंद हो जाएंगे।

जिला सचिव बूटा सिंह ने कहा कि स्कूलों को बंद व मर्ज करने के खिलाफ तथा बच्चों के लिए शिक्षा तथा स्कूल में कार्यरत अध्यापकों, मिड डे मील वर्कर्स व अन्य कर्मचारियों के रोजगार को बचाने के लिए हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ( संबंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा) ने 29 दिसंबर की जींद में राज्य स्तरीय रैली रखी है। राज्य के तमाम कच्चे अनुबंधित, एडहाक, कौशल रोजगार , छात्रों व विभिन्न संगठनों से अपील है कि हर हाल में जींद पहुंचें । आज जत्थे में बलवीर सिंह, ब्लाक सचिव राजवीर सिंह, जिला प्रैस सचिव कृष्ण कायत, सतपाल सिंह, बलराज सिंह, शमशेर सिंह, सुधीर सिंह, विकास, विवेक आदि अध्यापक साथी मौजूद रहे |


Comments


bottom of page