3 बच्चों की मां प्रेमी संग फरार, 6 साल पहले हुई थी शादी
- News Team Live
- Feb 15, 2024
- 1 min read

करनाल
करनाल जिले के सदर थाना क्षेत्र में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां तीन बच्चों की मां प्रेमी के साथ भाग गई। विवाहिता के पति ने गांव के युवक पर ही पत्नी को बहला फुसलाने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने बताया कि 6 साल पहले उसकी शादी हुई थी। पति की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज महिला की तलाश शुरू कर दी है।
शिकायतकर्ता ने कहा कि शादी के बाद उनको तीन बच्चे हुए हैं। हमारा किसी भी प्रकार का कोई लड़ाई झगड़ा नहीं था। लेकिन गांव के आरोपी युवक व उसके परिवार के लोगों ने उसकी पत्नी को बहलाया फुसलाया है। बुधवार को वह हर रोज की तरह सुबह काम पर गया था। घर पर उसकी पत्नी व बच्चे थे। शाम को करीब 7 बजे जब वह घर पर आया तो तीनों बच्चे घर पर अकेले थे और रो रहे थे। लेकिन उसकी पत्नी घर नहीं थी। जिसके बाद उसकी तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग पाया। अपनी पत्नी को सभी जगह तलाश करने के बाद जब वह आरोपी के घर गया तो वह घर पर नहीं था और उसका फोन भी बंद आ रहा है। आरोपी के परिवार के लोगों ने मिलकर ही उसकी पत्नी को युवक के साथ भेजा है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।






Comments