Breaking News
top of page
Writer's pictureSandeep lakht

400 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद; करीब 25 लाख रुपये कीमत

हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो सिरसा यूनिट की नशा तस्करों पर बड़ी कार्यवाही।


डबवाली ( मनोज सिरसवाल )

हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के प्रमुख पुलिस महानिरीक्षक अमिताभ सिंह ढिल्लो के नेतृत्व में समूचे हरियाणा में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान व पुलिस अधीक्षक शशांक सावन के दिशा निर्देशों के तहत कार्रवाई करते हुए हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो सिरसा यूनिट की इकाई ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए गांव रूपाणा गंजा के सरकारी स्कुल में बने कंडम कमरो से 400 किलोग्राम डोडा पोस्त पकडने में बड़ी सफलता हासिल की है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए उप पुलिस अधीक्षक राज सिंह हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो हिसार एवम सिरसा युनिट प्रभारी राकेश कुमार पुनिया ने बताया कि सब इंस्पेक्टर तरसेम सिंह के नेतृत्व मे एचएनसीबी युनिट सिरसा की एक एक पुलिस टीम नशा पडताल के सम्बन्ध में गांव शक्कर मंदोरी में मौजूद थे कि गुप्त सुचना मिली कि कृष्ण फगेडिया पुत्र सुरेन्द्र फगेडिया वासी रूपाणा गंजा जिला सिरसा, अपने अन्य साथियो के साथ मिल कर डोडा पोस्त बेचने का धंधा करते है जो गाडी आयसर कन्टेनर नं. HR62A-3778 में भारी मात्रा में डोडा पोस्त लेकर आते है और गांव रूपाणा गंजा के सरकारी स्कूल में पीछे बने कंडम कमरों में रखते है। जो गुप्त सुचना के आधार पर राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी के दोरान सरकारी स्कुल में पीछे बने कंडम कमरों मे मौका पर पहुच कर तलाशी लेने पर 20 कट्टों से 400 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ। जिसके संबंध में थाना नाथूसरी चौपटा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया। एचएनसीबी यूनिट सिरसा इंचार्ज राकेश कुमार ने बतलाया कि जल्द से जल्द कृष्ण फगेडिया पुत्र सुरेन्द्र फगेडिया वासी रूपाणा गंजा जिला सिरसा को व उसके अन्य साथियों की पहचान करके सप्लायर सहित जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।


Comments


bottom of page