डबवाली
डबवाली की एन्टी नारकोटिक सेल पुलिस ने पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीणा व डीएसपी डबवाली कुलदीप सिंह बैनीवाल के कुशल नेतृत्व में कार्य करते हुये नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत दो नौजवान लड़को के कब्जा से 200 - 200 ग्राम अफीम कुल 400 ग्राम अफीम पकड़ने में सफलता हासिल की है।
पकड़े गए आरोपीयान की पहचान अभिषेक उर्फ फौजी पुत्र अंगद कुमार व प्रदीप उर्फ पिनिया पुत्र ओमप्रकाश वासी गंगा जिला सिरसा के रूप में हुई है। इस सम्बंध में जानकारी देते हुए एन्टी नारकोटिक सेल डबवाली प्रभारी गुरमीत सिंह ने बताया कि उनके नेतृत्व में एक टीम जिसमे एएसआई अमित कुमार , हैडकांस्टेबल बेअन्त सिंह , बलकार सिंह , गृहरक्षी संदीप कुमार व एसपीओ कुलदीप सिंह शामिल थे। उन्होंने बताया कि टीम बराये सीलिंग प्लान नाका बंदी ड्यूटी हेतु संगरिया रोड गांव चौटाला में मौजूद थी तो शक के आधार पर दो युवकों को काबू करके राजपत्रित अधिकारी के सामने नियमानुसार तलाशी अमल में लाई गई तो उक्त दोनों के कब्जे से 200,200 कुल 400 ग्राम अफीम बरामद हुई। उन्होंने बताया कि आरोपीयान के खिलाफ मुकदमा नंबर.160 दिनांक 1/5/2023 धारा 17/61/85 NDPS Act थाना सदर मंडी डबवाली जिला सिरसा दर्ज करके आगामी कारवाही अमल में लाई जा रही है
コメント