गुड़गांव
600 से एक हजार रुपए लेकर गर्भपात करने वाली महिला डॉक्टर का स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने आरोपी महिला डॉक्टर को काबू कर लिया है। सेक्टर-14 थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सिविल सर्जन कार्यालय को सूचना मिली थी कि गंगा क्लीनिक में डॉ रेनू द्वारा अवैध रूप से गर्भपात किया जाता है। सूचना के बाद डिप्टी सिविल सर्जन डॉ प्रदीप कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर गर्भवती महिला ( बोगस ग्राहक ) के जरिए मौके पर रेड की गई। बोगस ग्राहक ने मौके पर पहुंचकर डॉक्टर रेनू से गर्भपात कराने की बात कही। इस पर डॉक्टर रेनू ने बोगस ग्राहक को एमटीपी किट उपलब्ध करा दी और इसकी ऐवज में 600 रुपए ले लिए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा बोगस ग्राहक को दिए गए रुपयों में से डॉ रेनू को पेमेंट कर दी गई और इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग की टीम को दे दी गई जिसके बाद टीम ने मौके से डॉ रेनू को काबू कर लिया। इसकी शिकायत टीम ने सेक्टर-14 थाना पुलिस को देते हुए डॉ रेनू को पुलिस के हवाले कर दिया।
Comments