पंजाब के फिरोजपुर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल, यहां के गांव हजारा सिंह वाला के सरकारी सीनियर स्कूल में 7वीं कक्षा की छात्रा को टीचर ने होमवर्क पूरा न करके आने पर बेरहमी से पीटा। इस दौरान छात्रा की रीढ़ की हड्डी पर गंभीर चोट लगी है, जिस कारण वह उठ नहीं पा रही।
पीडि़त छात्रा के पिता ने बताया कि वो मिस्त्री का काम करता हैं और उसकी 2 लड़कियां गांव के सरकारी स्कूल में पढ़ती है। मैथ्स और साइंस की टीचर ने उन्हें होमवर्क दिया था, जो मंजिदर कौर पूरा नहीं कर पाई। गुस्से में आई टीचर ने उसे बेरहमी से पीटा कि वह बैड से हिल नहीं पा रही। उधर, जब जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में इस बारे में बात की तो उन्होंने कहा कि ऐसा कोई मामला अभी तक सामने नहीं आया। अगर शिकायत आएगी तो तुरंत जांच की जाएगी। फिलहाल छात्रा का इलाज प्राईवेट अस्पताल में चल रहा है।
Kommentare