Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

7 ग्राम हेरोइन सहितयुवक काबू

डबवाली


पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन के नेतृत्व में जिला भर

में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान "ऑपरेशन

क्लीन" के तहत कार्रवाई करते हुऐ जिला की एंटी नारकोटिक्स सेल डबवाली

पुलिस टीम ने गश्त व चेकिंग के दौरान गांव चौटाला क्षेत्र से एक युवक को

7 ग्राम हेरोइन के साथ काबू किया है । इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते

हुए एंटी नारकोटिक्स सेल डबवाली पुलिस टीम के प्रभारी सब इंस्पेक्टर

गुरमीत सिंह ने बताया कि पकड़े गए युवक की पहचान राजकुमार उर्फ राजू पुत्र

दर्शन सिंह निवासी गुडिया जिला हनुमानगढ़ राजस्थान के रुप में हुई है ।

उन्होंने बताया कि एंटी नारकोटिक्स सेल डबवाली पुलिस टीम के सहायक उप

निरीक्षक संदीप कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गश्त व चेकिंग के

दौरान चौटाला से गांव गुडिया राजस्थान की तरफ जा रहे थे तो बीत रास्ते

में एक युवक खड़ा दिखाई दिया जिसने सामने पुलिस की गाड़ी को देखकर वापस

मुड़कर खेतों की तरफ भागने लगा तो शक के आधार पर उक्त युवक को काबू कर

राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी मे तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 7 ग्राम


हेरोइन बरामद हुई । उन्होंने बताया बतया कि पकड़े गए युवक के खिलाफ थाना

सदर डबवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरु कर

दी । नारकोटिक्स सेल प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए युवक को अदालत में पेश

कर रिमाण्ड पर लिया जाएगा और रिमाण्ड अवधि के दौरान हेरोइन तस्करी के इस

नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी

कार्रवाई की जाएगी ।

Comments


bottom of page