यमुनानगर
जिले में स्टेट विजिलेंस ब्यूरो ने तेजली पटवारी कार्यालय मे रेड कर एक पटवारी के असिस्टेंट संजीव को ने 8000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। जानकारी अनुसार जगाधरी के शिव शंकर नगर निवासी हरिश भोला ने विजिलेंस को शिकायत दी थी कि एक प्लाट की रजिस्ट्री और इंतकाल उसके नाम है, लेकिन पटवारी की ओर से इंतकाल में उसका नाम रह गया। उसे बेटे के लिए एजुकेशन लोन लेना था। इसलिए फर्द में नाम चढ़वाने के लिए पटवारी कार्यालय के चक्कर लगा रहा था। पटवारी राहुल के असिस्टेंट संजीव ने 10 हजार में ये काम करना तय किया।
उसने बताया कि 2 हजार रुपए वह दे चुका है और गुरुवार शाम को 8 हजार रुपए देने तय हुए हैं। इसके बाद विजिलेंस ने उसे 8 हजार रुपए के नोटों पर केमिकल लगा और हस्ताक्षर कर उसे संजीव को देने के लिए भेजा। तेजली पटवार खाने में सहायक संजीव ने 8 हजार रुपए लिए तो उसने विजिलेंस को इशारा कर दिया। विजिलेंस टीम ने पटवारी राहुल के सहायक संजीव को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
Comments