Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

80 घंटे में सुलझाई लूट की वारदात बीकानेर से खींच लाई लुटेरे डबवाली पुलिस




 

अन्तर्राजीय लूट के गिरोह का भंडाफोड़ कई लूट की वारदातों का खुलासा

 

80 घंटो के अन्दर-अन्दर लूट की वारदात को सुलझाते हुए दो मोटरसाइकिल सहित चार नौजवान काबू

 

             डबवाली नवम्बर 8 पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धांत जैन IPS ने बताया कि पुलिस जिला डबवाली में काफी दिनों से लूट व स्नैचिंग की वारदात को देखते हुए उप-पुलिस अधीक्षक कालांवाली राजीव कुमार व उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय किशोरी लाल के कुशल नेतृत्व में सी आई ए स्टाफ डबवाली, स्पेशल स्टाफ डबवाली, साइबर सैल व थाना सदर डबवाली की एक टीम गठित की गई जो आज सिलिंग प्लान के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से तैयार की गई टीम ने साइबर सेल की सहायता से अपने महत्वपूर्ण गुप्त सुराग जुटाते हुए दो मोटरसाइकिल सहित चार नौजवानों को काबू करने में सफलता हासिल की है जिनकी पहचान कृष्ण कुमार पुत्र राजेन्द्र कुमार, रामदास उर्फ काला पुत्र दीवान चंद, मुकेश पुत्र कालाराम वासियों गांव बल्लू वाला जिला फाजिल्का पंजाब व हरिओम पुत्र राजकुमार वासी गांव गोलू का मोड हाल- किरायेदार गुरुहरसहाय जिला फिरोजपुर पंजाब के रूप मे हुई है ।  



 

               इस सम्बन्ध में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन IPS ने बताया कि दिनांक 04.11.24 को सतपाल पुत्र सुरजाराम वासी गांव खुईयां मलकाना की दरखास्त पर उसने अपने मकान में एक दुकान बनाकर परचून की दुकान खोल रखी है । जो वह और उसका भाई बंसीलाल खेत मे जाते समय बुवाई के लिए बीज लाने के लिए अपनी मां संतोष के पास 50 हजार रुपए देकर गए थे जो करीब 12 बजे के आस-पास उसकी मां का फोन आया कि दो लड़के मोटरसाइकिल पर दुकान पर आए और भुजिया व सिगरेट ली और मेरा पर्स लेकर भाग गए जो पर्स मे कुछ जरूरी दस्तावेज व दुकान से लगभग 60 हजार रुपए लूटकर भाग गए थे जिस पर अभियोग नम्बर 534/24 थाना सदर डबवाली दर्ज रजिस्टर किया गया था ।

         पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी दो मोटरसाईकिलों पर वारदात को अंजाम देते हुए जो आपस मे भाई व रिश्तेदार हैं जिनमे एक मोटरसाईकिल द्वारा रैकी की जाती है जो रैकी वाले मोटरसाईकिल के द्वारा फोन व ईशारा मिलने पर दूसरे मोटरसाईकिल पर स्वार दोनों व्यक्ति वारदात को अंजाम देते हैं जो आरोपियों ने पूछताछ पर बताया कि वह भाड-भाड वाली जगह, बस स्टैंड  व सडक पर दुकानों व राहगिर औरतों को निशाना बनाते हैं जो पकडे गए आरोपियों ने पूछताछ पर बताया कि वह फिनाईल व कैमिकल बेचने के बहाने दुकान, मकान मे इंट्री करते हैं और दुकानदार व मकान मालिक को कहते हैं कि वे कम्पनी का फरनैल व कैमिकल बेचने का काम करते हैं जो आप सैम्पल देखकर हमारी कम्पनी को आर्डर करने का झांसा देते हैं और बातचीत मे उलझा लेते हैं और दुकानदार वगैरा अकेला होने पर दूसरे मोटरसाईकिल को ईशारा व फोन करके बुला लेते हैं और घटना को अंजाम दे देते हैं जो पकड़े गए आरोपीयान को अदालत में पेश कर रिमांड लिया जाएगा औऱ रिमांड अवधि के दौरान पूछताछ कर लूट व स्नैचिंग की अन्य वारदातों बारे मालूम कर उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी । पकड़े गये आरोपियों द्वारा निम्न वारदात करना कबूली गई है ।

1.         दिनांक 04.11.24 को गांव खुईयां मलकाना में 60 हजार रुपए की लूट की थी ।

2.         दिनांक 05.11.24 को शहर सिरसा में एक औरत से 5 हजार रुपए लूटे थे ।

3.         करीब एक माह पहले सिरसा में बाजार से पैसे छीने थे ।

4.         इसके अलावा करीब दो माह पहले फाजिल्का पंजाब में पैसे व सोने की बालियां छीनी थी ।

5.         जो कल दिनांक 07.11.24 को भी अर्जुनसर व बीकानेर राजस्थान में दुकानदार से पैसे छीने थे ।

Kommentarer


bottom of page