Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

9 साल की बच्ची पर पिटबुल ने किया हमला, चेहरा नोंचने के बाद काटा कान



करनाल : करनाल जिले में मासूम बच्ची पर पिटबुल कुत्ते ने हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गई। पिटबुल ने बच्ची पर उस समय काटा जब वह अपनी छत पर खेल रही थी। इसी दौरान साइड की दीवार फांदकर डॉग ने उस पर हमला कर दिया। घायलावस्था में बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां बच्ची का इलाज चल रहा है।


जानकारी के मुताबिक शिव कॉलोनी की गली नंबर एक में मासूम छत पर खेल रही थी। तभी पिटबुल बच्ची की आवाज सुनकर करीब साढ़े तीन फीट की दीवार फांदकर उसकी छत पर आ गया और हमला कर दिया। शोर सुनकर पड़ोसी इकट्‌ठा हो गए। इसी दौरान कुत्ते के मालिक भी छत पर पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद उन्होंने कुत्ते से बच्ची को छुड़ाया।


वहीं इस वारदात के बाद कुत्ते को कॉलोनी से बाहर निकालने की मांग उठी है। प्रशासन से जल्द से जल्द कुत्ते को बाहर निकालने की गुहार लगाई। वहीं मालिक ने पिटबुल की गलती न बताते हुए बच्ची को ही कसूरवार ठहराया। वहीं लोगों ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने मालिक से बच्ची को इलाज के लिए ले जाने को कहा कि तो उन्होंने साफ मना कर दिया। बता दें कि पिटबुल जैसी नस्ल के कुत्ते को रिहायशी इलाके में पालना बैन है।

Hozzászólások


bottom of page