लुधियाना
शहर में रिश्तों को शर्मशार करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक नौ साल की बच्ची को उसके सगे दादा और चाचा ने ही हवस का शिकार बना डाला। इतना ही नहीं, बात किसी को नहीं बताने का डर दिखाकर बच्ची को धमकाया भी गया। लेकिन, जब पेट दर्द हुआ तो बच्ची ने सारी बात अपनी मां को बता दी, जिसके बाद शिकायत थाना डिवीजन नंबर-7 की पुलिस को दी गई। इस मामले में पुलिस ने आरोपी चाचा नरेश कुमार और उसके पिता महिंदर पाल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
पीडि़ता की मां ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी का कुछ दिनों से पेट दर्द हो रहा था, जोकि काफी घबराई भी हुई थी। जब उसने बच्ची से बात की तो बच्ची ने जो कुछ बताया, उसके पैरों तले से जमीन खिसक गई। बच्ची ने बताया कि उसके साथ दादा महिंदरपाल और चाचा नरेश ने कई बार गलत काम किया है। एक दिन दादा उसके साथ गलत काम कर रहे थे, यह उसके चाचा नरेश ने देख लिया था। मगर अपने पिता को रोकने की बजाए नरेश ने भी उसके साथ दुष्कर्म करना शुरू कर दिया था। बच्ची ने यह भी बताया कि आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देते थे।
उधर, पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों को काबू कर लिया गया है, जिन्हे अदातल पेश कर रिमांड लेकर पूछताछ की जाएगी।
Comments