Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

Aadhaar Card: अगर 10 साल पहले बनवाया है आधार कार्ड तो...जल्दी करें ये काम


आधार कार्ड को लेकर एक नया आदेश और जरूरी सूचना जारी की गई है। यूआईडीएआई (UIDAI) की तरफ से ट्वीट कर लोगों को नए आदेश के बारे में जानकारी दी है। UIDAI ने ट्वीट किया कि यदि आपका आधार 10 साल पहले बना था और इसे अपडेट नहीं किया गया है, तो आपसे अनुरोध किया जाता है कि आप अपनी 'पहचान के प्रमाण' और 'पते के प्रमाण' के दस्तावेजों को अपलोड कर इसे फिर सत्यापित करें। ऑनलाइन अपलोड करने का शुल्क 25 रुपए और ऑफलाइन के लिए 50 रुपए है।

यानि जिन लोगों का आधार कार्ड को बने 10 से ज्यादा समय हो गया है उन्हें इसे अपडेट करना होगा। 10 साल में आपने एक बार भी अपडेट नहीं किया है तब आपको यह करना होगा। आपको अपना मोबाइल नंबर, नाम और पता अपडेट करना होगा।

साथ ही यह भी चेतावनी दी गई है कि अपडेट करने के समय तमाम जालसाज़ मौके का फायदा उठाकर चूना लगा सकते हैं, ऐसे में सावधानी ने अपना आधार अपडेट करें। आज आधार कार्ड सभी के लिए लगभग जरूरी हो गया है, जिसके पास आधार कार्ड नहीं है वे सरकार की किसी योजना का लाभ नहीं उठा सकते हैैं। साथ ही सरकार ने आधार कार्ड से पैन को लिंक करना भी अनिवार्य कर दिया है।

Comments


bottom of page