Breaking News
top of page

Adampur By Election: नॉमिनेशन भरने का आज आखिरी दिन, इनेलो प्रत्याशी कुरड़ाराम ने भरा नामांकन


हिसार :


आदमपुर उपचुनाव के लिए नामांकन भरने का आज आखिरी दिन है। जहां आदमपुर के उपचुनाव में आज इनेलो उम्मीदवार कुरड़ाराम ने नामांकन भरा। उन्होंने ओम प्रकाश चौटाला व इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला की मौजूदगी में नामांकन भरा।


बता दें कि कुरडाराम गुरुवार को ही कांग्रेस छोड़कर इनेलो में शामिल हुए हैं। हरियाणा कांग्रेस ने जय प्रकाश को चुनाव उम्मीदवार किया। इसका कुरडा नंबरदार ने विरोध किया और वीरवार को पार्टी छोड़ दी। इसके बाद कुरड़ाराम नंबरदार ने इनेलो जॉइन कर ली। पार्टी ने उन्हें आदमपुर से अपना उम्मीदवार भी घोषित कर दिया। कुरडाराम इससे पहले साल 2000 में हरियाणा विकास पार्टी की टिकट पर आदमपुर से उप चुनाव लड़ चुके हैं।

Comments


bottom of page