Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

Big Breaking : पूर्व सी.एम. प्रकाश सिंह बादल का देहांत #punjab #EXCM #PrakashSinghBadal

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल का 95 साल की उम्र में निधन हो गया है, जो लंबे समय से बीमार चल रहे थे. प्रकाश सिंह बादल ने चंडीगढ़ के फोर्टिस हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली.

Big Breaking : पूर्व सी.एम. प्रकाश सिंह बादल का देहांत #punjab #EXCM

Parkash Singh Badal Passes Away: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल का 95 साल की उम्र में निधन हो गया है, जो लंबे समय से बीमार चल रहे थे. प्रकाश सिंह बादल ने चंडीगढ़ के फोर्टिस हॉस्पिटल (Fortis Hospital Chandigarh) में आखिरी सांस ली. 

सांस लेने में परेशानी के बाद अस्पताल में हुए थे भर्ती

शिरोमणि अकाली दल (SAD) के वरिष्ठ नेता प्रकाश सिंह बादल को सांस लेने में परेशानी होने की शिकायत के बाद एक हफ्ते पहले मोहाली में फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके बाद उन्हें गहन चिकित्सा इकाई (ICU) में रखा गया था, जहां डॉक्टर उनके स्वास्थ्य की करीबी निगरानी कर रहे थे. पंजाब के पांच बार मुख्यमंत्री रह चुके प्रकाश सिंह बादल को ‘गैस्ट्राइटिस’ और सांस लेने में परेशानी होने के चलते पिछले साल जून में भी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कोविड बाद की स्वास्थ्य जांच के लिए फरवरी 2022 में उन्हें मोहाली के एक निजी अस्पताल ले जाया गया था. प्रकाश सिंह बादल पिछले साल जनवरी में कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे और उन्हें लुधियाना के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

Comments


bottom of page