फरीदाबाद : लोगों की यात्राओं को सुगम बनाने के लिए देश में कई एक्सप्रेस वे बनाए गए और लगातार इनकी संख्या में वृद्धि होती जा रही है। लेकिन ये हाईवे लोगों की जिंदगियां भी तेजी से निगल रही हैं। ऐसा ही एक हादसा मुंबई एक्सप्रेसवे पर भी देखने को मिला। जहां एक छोटी सी लापरवाही ने एक 23 वर्षीय युवक मौत की आगोश में समां गया। युवक भाजपा नेता का बेटा बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार फरीदाबाद के सेक्टर-9 निवासी 23 वर्षीय आकाश चंदीला अपने पिता सतवीर चंदीला की करोली विधानसभा राजस्थान में हुई परिवर्तन यात्रा से वापस घर आ रहा था। तभी मुंबई एक्सप्रेस-वे पर नूंह के पास एक ट्रक की लापरवाही से उसकी कार ट्रक से टकरा गई। जिसमें आकाश की दर्दनाक मौत हो गई। लगभग 2 घंटे की कड़ी में मशक्कत के बाद आकाश की गाड़ी मर्सिडीज़ को ट्रक के पिछले हिस्से से निकाला गया। जिसके बाद उसे तुरंत गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। आकाश की मौत की खबर के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं आकाश के पैतृक गांव बडोली के भी लोगों में इस खबर को सुनने के बाद मातम पसर गया।
मुंबई एक्सप्रेस-वे पर लगातार हादसों का दौर जारी है। अभी तक इस एक्सप्रेस-वे पर यह चौथी घटना बताई जा रही है। जिसमें सभी हादसे तेज रफ्तार के चलते हुए हैं। फरीदाबाद के रहने वाले आकाश का भी एक्सीडेंट करौली से आते वक्त उटावड़ के पास हुआ। हैरानी की बात यह है कि दुर्घटना के 2 घंटे तक आकाश चंदीला को कोई मदद नहीं मिली। जिससे उसका काफी मात्रा में खून बह गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
Comments