Breaking News
top of page

bourbon whiskey: अब सस्ते में पी सकेंगे अमेरिका की बरबन व्हिस्की, भारत ने घटा दी कस्टम ड्यूटी...



ree

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच व्यापार और शुल्क समेत कई मुद्दों पर द्विपक्षीय वार्ता से पहले भारत ने अमेरिकी बॉर्बन व्हिस्की पर आयात शुल्क में भारी कटौती कर दी है। भारत सरकार ने बॉर्बन व्हिस्की पर आयात शुल्क 150% से घटाकर 50% कर दिया है, जिससे अमेरिकी शराब को भारतीय बाजार में बड़ा फायदा मिलेगा।भारत ने 13 फरवरी को राजस्व विभाग (Department of Revenue) की अधिसूचना के तहत इस बदलाव को लागू किया। हालांकि, यह कटौती सिर्फ बॉर्बन व्हिस्की पर लागू होगी, जबकि अन्य विदेशी शराब पर 100% आयात शुल्क जारी रहेगा। इसके साथ ही, सरकार ने कृषि अवसंरचना और विकास उपकर (AIDC) के तहत 50% कृषि उपकर (Agricultural Cess) भी लगाया है, जिससे कुल प्रभावी टैक्स दर बढ़ जाती है।

भारतीय बाजार में बॉर्बन व्हिस्की की स्थिति

अमेरिकी बॉर्बन व्हिस्की का भारत में अच्छा खासा बाजार है और यह कुल व्हिस्की आयात का 25% हिस्सा रखती है। वित्त वर्ष 2023-24 में भारत ने 2.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर की बॉर्बन व्हिस्की का आयात किया। प्रमुख निर्यातक देशों में शामिल हैं:

  • अमेरिका – 0.75 मिलियन डॉलर

  • यूएई – 0.54 मिलियन डॉलर

  • सिंगापुर – 0.28 मिलियन डॉलर

  • इटली – 0.23 मिलियन डॉलर

मोदी-ट्रंप की बैठक और व्यापार समझौते पर जोर

प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप की बैठक के दौरान व्यापार वार्ता अहम मुद्दा रही। ट्रंप ने मोदी को "महान नेता" बताया और कहा, "हम भारत और अमेरिका के लिए बेहतरीन व्यापार समझौते करने जा रहे हैं।" बैठक के बाद संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब ट्रंप से पूछा गया कि कौन बेहतर वार्ताकार है, तो उन्होंने कहा, "पीएम मोदी मुझसे कहीं ज्यादा अच्छे और सख्त वार्ताकार हैं, इसमें कोई शक नहीं।"

भारत और अमेरिका ने 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार को 500 बिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक करने का संकल्प लिया है। दोनों देशों ने एक व्यापक व्यापार समझौते की योजना बनाई है, जिससे आयात शुल्क कम किया जा सके और दोनों देशों में बाजार पहुंच को बढ़ाया जा सके।


बॉर्बन व्हिस्की क्या है?

बॉर्बन एक प्रकार की अमेरिकी व्हिस्की है, जिसे कम से कम 51% मकई (corn) से बनाया जाता है। यह हल्की मीठी स्वाद के लिए जानी जाती है और इसे जले हुए ओक बैरल (charred oak barrels) में परिपक्व किया जाता है। जिस तरह से स्कॉच व्हिस्की सिर्फ स्कॉटलैंड में बनाई जा सकती है, उसी तरह बॉर्बन व्हिस्की केवल अमेरिका में ही बनाई जा सकती है। 1964 में अमेरिकी कांग्रेस ने इसे "अमेरिका का विशिष्ट उत्पाद" घोषित किया था। अमेरिका में बॉर्बन व्हिस्की के प्रमुख उत्पादक राज्य केंटकी और टेनेसी हैं।

भारत में उपलब्ध प्रमुख बॉर्बन ब्रांड्स

भारत में कई प्रसिद्ध बॉर्बन व्हिस्की ब्रांड उपलब्ध हैं, जिनमें शामिल हैं:

  • Jack Daniel's

  • Jim Beam

  • Woodford Reserve

  • Maker's Mark

  • Gentleman Jack

  • Old Forester

भारत द्वारा बॉर्बन व्हिस्की पर आयात शुल्क 66.6% कम करना एक बड़ी व्यापारिक रणनीति है, जिससे अमेरिकी शराब उत्पादकों को भारतीय बाजार में बढ़त मिलेगी। इसके पीछे भारत और अमेरिका के बीच बढ़ते व्यापारिक संबंधों को मजबूत करने का उद्देश्य है।

 
 
 

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating

NEWS TEAM LIVE

Subscribe Form

Thanks for submitting!

Vickey sirswal 8950062155 Sandeep Kumar 9872914246

Mandi Dabwali, Haryana, India

©2022-2024 by www.newsteamlive.in reserved all copyrights

bottom of page