प्रसिद्ध शक्तिपीठ माता चिंतपूर्णी पर टिप्पणी के बाद पंजाबी सिंगर मास्टर सलीम की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। हालांकि इस पूरे विवाद के बाद उन्होंने माफी भी मांग ली है लेकिन फिर भी उनका विरोध मां के भक्तों द्वारा लगातार किया जा रहा है।
दरअसल जालंधर कैंट में कुछ जगह पोस्टर लगे हैं कि 24 सितंबर को यहां आयोजित होने वाले जागरण में मास्टर सलीम को बुलाया जा रहा है, जिसको लेकर लोग सोशल मीडिया पर मांग कर रहे हैं कि उन्हें जागरण पर न बुलाया जाए। जालंधर बॉयकॉट मास्टर सलीम के पोस्टर तेजी से शेयर हो रहे हैं कि मास्टर सलीम को किसी भी भगवती जागरण में दाखिल न होने दिया जाए। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जिस इंसान ने मां भगवती और उनके पुजारियों के बारे में विवादित टिप्पणी की हो क्या वे मां भगवती के दरबार में सच्चे मन से आराधना करेगा, दोबारा गलती के लिए जिम्मेवार कौन होगा?
मास्टर सलीम ने क्या कहा था?
मास्टर सलीम ने नकोदर के मंच से कहा था कि ," मैं चिंतपूर्णी गया, माता रानी के दर्शन किए, पुजारी जी ने अच्छी तरीके से दर्शन कराए। इसके बाद मुझे कहते आरती ले लो, फिर मैंने आरती ली। इसके बाद उन्होंने मुझे कहा कि आईए बैठते हैं, फिर उन्होंने कहा कि यह तो हो गई मां की बात, मां ने तुम्हें आर्शीवाद दे दिया, अब सुनाओ मेरे पिऊ दा कि हाल है, यानी बाबा मुराद शाह का क्या हाल है।" इस बयान के बाद लोगों का भारी विरोध देखने को मिला, जिसके बाद इंस्ट्राग्राम पर एक लाइव वीडियो पोस्ट करते हुए मासटर सलीम द्वारा माफी मांगी गई।
תגובות