Breaking News: अमृतपाल सिंह भगोड़ा करार
- News Team Live
- Mar 19, 2023
- 1 min read

अजनाला कांड में भगवंत मान सरकार ने अलगाववादियों के खिलाफ गत दिवस व्यापक कार्रवाई की थी। इस दौरान पंजाब पुलिस ने खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह के नेतृत्व में चल रहे ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन के खिलाफ राज्य स्तरीय कार्डोन एंड सर्च ऑप्रेशन (कैसो) शुरू किया क्योंकि उनके कई समर्थकों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज थे। ऑप्रेशन के दौरान अभी तक पुलिस ने 78 समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि अमृतपाल सिंह पुलिस की गिरफ्त से भाग गया। सूत्रों से मिली ताजा जानकारी के अनुसार अमृतपाल सिंह को कोर्ट द्वारा भगौड़ा करार दे दिया गया है। पंजाब पुलिस द्वारा अमृतपाल सिंह को पकड़ने की कोशिश जारी है।
बता दें कि जिन समर्थकों को गिरफ्तार किया गया है उनसे पूछताछ भी की जा रही है। साथ ही अमृतपाल सिंह के ठिकाने का भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है। कोर्ट द्वारा अमृतपाल को भगौड़ा करार देने के बाद अब पंजाब पुलिस आगे क्या कार्रवाई करेगी यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
Comments