डबवाली
वरच्युस क्लब की मासिक बैठक प्रधान मनोज शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इसमें क्लब संस्थापक केशव शर्मा विशेष तौर पर शामिल हुए इस मौके पर संबोधन में केशव शर्मा ने कहा कि बदलते वक्त के साथ वरच्युस क्लब भी अपने कार्य करने के तरीकों में बदलाव ला रहा है। इंटरनेट के दौर में क्लब अपनी गतिविधियों को विश्व के सामने रख सकता है, मानवता के कल्याण व सेवा कार्यों के लिए दुनियां के किसी भी कोने से दान स्वरूप राशि या सदस्यता ले सकता है। प्ले स्टोर पर भी वरच्युस क्लब का एप्प उपलब्ध है जबकि क्लब की उपरोक्त वेबसाइट पर क्लब की हर गतिविधि को साझा किया जा रहा है। इसके अलावा हर सदस्य व दानवीर का विवरण और प्रकल्प रिपोर्ट फोटो के साथ वेबसाइट पर अपडेट मिलेगी। उन्होंने बताया कि बदलते नियमों के तहत जो कोई भी राशि क्लब को दान करता है उसे 80जी के तहत आयकर में छूट मिल सकती है, इसके लिए दानवीर का आधार कार्ड अटैच होना जरूरी है। क्लब के पीआरओ सोनू बजाज ने बताया कि क्लब शीघ्र ही महिला विंग की सदस्यता शुरू करने जा रहा है। आगामी वर्ष में माही ग्रोवर व निर्मल नागपाल की देखरेख में क्लब के साथ महिला विंग कार्य करेगा। शीघ्र ही महिला विंग द्वारा महिला सशक्तिकरण के प्रकल्प भी लगाए जाएंगे।
इस अवसर पर क्लब के अनुशासन अधिकारी डॉ बीर चन्द गुप्ता, सुखविन्दर चंदी व वरिष्ठ उपप्रधान रमेश सेठी का जन्मदिन भी मनाया गया। बैठक में परमजीत कोचर, सन्तोष शर्मा, नरेश शर्मा, प्रणव ग्रोवर, हरदेव गोरखी, जितेंद्र जीतू, लवलीन नागपाल, सुमित अनेजा, अमित खरब, संजीव शाद, जितेंद्र शर्मा, नवदीप चलाना, वेद कालड़ा आदि मौजूद थे।
Comments