कोठी में काम करने वाली लड़की ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में हुआ खुलासा
- News Team Live
- Aug 30, 2022
- 1 min read

अमृतसर के मेडिकल एन्क्लेव की कोठी में घर का काम करने वाली रितु बाला ने द्वारा घर में फांसी सेकर खुदकुशी करने का मामला सामने आया है। लड़की की मौत का पता चलते ही पारिवारिक सदस्यों द्वारा कोठी के मालिस से कई तरह के सवाल किए गए।
आपको बता दें कि फंसी लेने से पहले रितु बाला द्वारा एक सुसाइड नोट भी लिखा गया है, जिसमें उसने एक नौजवान का जिक्र किया है। सुसाइड नोट में उसने लिखा है कि उसे एक नौजवान लगातार परेशान कर रहा था, जिस कारण उसने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पारिवारिक सदस्यों ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस द्वारा उन्हे सुसाइड नोट नहीं दिया जा रहा। फिलहाल उनके द्वारा इंसाफ की मांग की जा रही है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि उन्होंने मामला दर्ज कर लिया है और जल्द ही उक्त नौजवान को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Comments