बीजेपी नेत्री सोनाली फोगाट की रहस्यमयी मौत मामले में उनके भाई रिंकु ढाका ने सोनाली की फेसबुक आई डी से वीडियो पोस्ट की है उन्होंने कहा कि मैं सोनाली फोगाट हत्याकांड मामले में सीबीआई जांच की मांग करता हूं।
उन्होंने कहा कि गोवा में पहले दिन ही एफआइआर दर्ज हो जाती तो गोवा पुलिस अपना कार्य सही ढंग से पूर्ण कर पाती लेकिन तीन दिन की देरी से दर्ज हुई एफआईआर के बाद आरोपियों ने सबूत मिटा दिए थे। इसलिए इस हत्याकांड की सीबीआई जांच होनी चाहिए। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर ने भी इस मामले की सीबीआई जांच करने की सिफारिश की है।
Comments