Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

इंस्टाग्राम के जरिए किशोरी का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल


गुड़गांव,

आपत्तिजनक वीडियो बनाकर किशोरी को ब्लैकमेल करने व उससे करीब ढाई लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया है। भोंडसी थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक, 15 साल की युवती की दोस्ती इंस्टाग्राम के जरिए गोविंद नामक युवक से हुई थी। उसने किशोरी को झांसे में लेकर कहा कि उसके पिता के कई अफेयर चल रहे हैं। उसके पास उसके पिता की कई फोटो हैं। यदि किशोरी उसे अपनी कुछ न्यूड फोटो नहीं भेजेगी तो वह उसके पिता की फोटो वायरल कर देगा। इस बात से किशोरी घबरा गई और गोबिंद जो कहता रहा वह करती रही।


आरोप है कि गोबिंद ने उसकी आपत्तिजनक फोटो को वायरल करने की धमकी देते हुए ब्लैकमेल किया और उससे ढाई लाख रुपए की मांग की। इस पर 27 अगस्त को किशोरी ने रुपयों का इंतजाम कर गोबिंद को सौंप दिए। इसके अगले दिन किशोरी ने आपबीती अपने पिता को बताई। जिसके बाद उसके पिता ने गोबिंद के खिलाफ भोंडसी थाना पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया। पुलिस ने आईपीसी की धारा 387, 596 व पोस्को 12 के तहत केस दर्ज कर लिया। इस मामले में पुलिस ने चुप्पी साध ली है।

Comments


bottom of page