फतेहाबाद :
गोवा पुलिस द्वारा सोनाली फोगाट मामले में प्रेस कांफ्रेस में सुधीर द्वारा सोनाली को जबरदस्ती ड्रग्स पिलाने के खुलासे के बाद आखिरकार वो सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गई है जिसमें सुधीर सोनाली को ले जाता हुआ नजर आ रहा है। हालांकि जागरण इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। इसका हवाला गोवा पुलिस ने दिया है।
बताया गया है कि ये वही सीसीटीवी फुटेज है जिसमें सोनाली को जबरदस्ती कुछ पिलाया गया है और इसके बाद उसे लेडीज वाशरूम में दो घंटे के लिए रखा गया है। दो घंटे तक सुधीर ने सोनाली के साथ वाशरूम में क्या किया, ये अभी तक नहीं बताया है।
यह सबसे अहम बात है और इसकी जानकारी बाहर आने पर सोनाली की मौत होने के कारणों से भी पर्दा हट सकता है। सोनाली बाथरूम में बार बार गिर रही थी, सुधीर ने यह भी बोला है। ये सीसीटीवी होटल कर्लीज क्लब की बताई जा रही है जहां पर सोनाली को जबरदस्ती ड्रग्स दिए जाने की बात सामने आ रही है।
सीसीटीवी फुटेज में आरोपित सुधीर सांगवान व सोनाली दोनों शार्ट्स डाले हुए नजर आ रहे हैं और सुधीर ने सोनाली को पकड़ा हुआ है। सीसीटीवी फुटेज देखने से लग रहा है कि सोनाली फोगाट लडख़ड़ा रही है और उनसे चलने में भी असमर्थता हो रही है, लेकिन इसके बावजूद सुधीर उन्हें एक ओर लेकर जाता हुआ नजर आ रहा है।
उधर दूसरी ओर इस मामले में दोनों आरोपितों सुधीर सांगवान व सुखविंदर की औपचारिक गिरफ़्तारी के बाद गोवा पुलिस ने स्थानीय गोवा मेडिकल कालेज में दोनों का मेडिकल करवाया है।
बताया जा रहा है कि अब किसी भी समय गोवा पुलिस सुखविंदर व सांगवान को कोर्ट में पेश कर सकती है और रिमांड मांग सकती है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गोवा पुलिस पूछताछ में ये जानने का प्रयास कर रही है कि आखिर इसके पीछे आरोपितों का मकसद क्या है। हालांकि गोवा आईजी ओमबीर बिश्रोई ने कहा है कि रिंकू ढाका की शिकायत के अनुसार आरोपितों की मंशा सोनाली की प्रापर्टी हथियाने और उसका राजनीतिक करियर खत्म करने की थी।
लेकिन इसमें कितनी सच्चाई है और क्या इसके अलावा भी सुधीर व सुखविंदर की कोई मंशा थी। इसके अलावा मर्डर वाली रात को आखिरकार हुआ क्या था। ये जानने के लिए भी गोवा पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। पुलिस सूत्रों की मानें तो सुधीर व सुखविंदर पहले इधर-उधर की बातों में बयानों को घुमाने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने उनके किए पर पानी फेर दिया।
Comments