गुड़गांव
झाड़-फूंक के चक्कर में एक महिला की पिटाई के बाद मौत हो गई। इस संबंध में पीडि़ता का आरोप है कि आरोपी उसे घर से देर रात किसी बहाने से अपने घर ले गए और वहां पहुंच कर किसी बाबा के कहने पर उसकी और उसके पति की पिटाई की। मारपीट के दौरान पीडि़ता की सास को गंभीर चोट आई और उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। इस संबंध में पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।पुलिस को दिए अपने बयान में रंजना, मन्जु पत्नी कृष्ण कुमार निवासी जसात ने कहां है कि घर पर ही झाड़ा कुक का काम करती है। उसका पति कृष्ण कारपेन्टर का काम करता है। वीरवार की रात को वह अपने घर पर सो रही थी कि संतरा पत्नी भूप सिंह निवासी जसात उसके घर पर आई और उसने पहले मेरी सास कमला को जगाया फिर मेरे को आवाज लगाई। संतरा ने कहा कि मेरे घर चलो मेरे बेटे बलबीर की पत्नी सुमन को पता नहीं क्या हो रहा है, जो रात अधिक होने के कारण मैने संतरा को मना कर दिया। संतरा ने मेरे सामने हाथ जोड़कर कहने लगी कि एक बार उसके घर चले तो मैं उसके साथ चल पड़ी।
जैसे ही मैं संतरा के घर में पहुंची तो सुमन को बलबीर व प्रवीण ने पकड़ रखा था व सुमन ने अपने कान के फोन लगा रखा था किसी बाबा से बात कर रही थी फिर सुमन ने उसको कहा कि तुने ही मेरे ऊपर कुछ करवा रखा है, जो मैने सुमन को कहा कि मैंने कुछ नहीं करवाया है फिर इतने में ही बलबीर, सुमन, प्रवीण, बिट्टुू, केला पत्नी राम देव, संतरा पत्नी भूप सिंह, हंसराज पुत्र रामदेव, कृष्ण पुत्र रामदेव, विकास पुत्र झ मन व बलबीर के तीनों बच्चे व उनके घर पर एक रिश्तेदार भी आया हुआ था इन सभी ने उसके साथ मार पिटाई शुरू कर दी। इतने में उसका पति कृष्ण भी वहां पर आ गया। थोड़ी देर बाद उसकी सास कमला वहां पर आ गई जो मेरी सास को वहां आते ही केला, संतरा व बिट्टु ने धक्का मार दिया जिससे उसकी सास कमला वहीं पर गिर गई।
कुछ समय पश्चात वहां पर पुलिस आ गई और मेरे को पुलिस ने बाहर निकाला। पुलिस ने मेरे बेटो के साथ मेरे का घर भेज दिया। उस समय मेरी सांस वहीं पर बैठी हुई थी उसको भी मेरे बेटो ने पकड़ कर अपने घर लेकर आ गये, फिर हमने कुलदीप मे बर की गाडी बुलाई और ईलाज के लिए अस्पताल ले गये जहां झगड़े के दौरान लगी गंभीर चोट के कारण उसकी सास का इलाज के दौरान मौत हो गई।
Comments