डबवाली
हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन रजिस्टर्ड नंबर 1 संबंधित सर्व कर्मचारी संघ सिरसा डिपो वरिष्ठ उपप्रधान व डबवाली सब डिपो प्रधान व कर्मचारी नेता पृथ्वी सिंह चाहर व ट्रैफिक मैनेजर रतनलाल नुइँया ने संयुक्त रूप से बताया कि आमजन व यात्रियों को सुविधा देने के लिए अब हरियाणा रोडवेज की ओर से पंजाब के बठिंडा व राजस्थान के हनुमानगढ़ के लिए नई बसों का संचालन किया गया है जिन यात्रियों को रात व अलसुबह बस की सुविधा नहीं मिल पाती थी अब सिरसा व डबवाली सब डिपो की हरियाणा रोडवेज की नई बस सेवा शुरू की है !
चाहर व कर्मचारी नेता ने बताया कि सिरसा बस स्टैंड से अब हर रोज सुबह सिरसा से बठिंडा के लिए 7:30 पर बस को रवाना किया जाएगा इसके बाद यह बस 9:10 पर डबवाली से बठिंडा के लिए रवाना होगी वही बस 10:40 पर बठिंडा से वापस डबवाली पहुंचेगी और इसके बाद 11:30 पर डबवाली से सिरसा के लिए रवाना होगी !
चाहर व कर्मचारी नेता ने बताया कि वहीं दूसरी बस डबवाली सब डिपो की हनुमानगढ़ से बठिंडा के लिए एक अन्य बस का भी संचालन शुरू किया है यह बस सुबह हनुमानगढ़ से 8:53 पर चलकर डबवाली पहुंचेगी इसके बाद डबवाली से 10:40 पर चलकर बठिंडा के लिए रवाना होगी और 11:40 पर बठिंडा पहुंचेगी इसके पश्चात 12:50 पर बठिंडा से हनुमानगढ़ के लिए बस वापस रवाना होगी !
चाहर व कर्मचारी नेता ने बताया कि डबवाली से हनुमानगढ़ के लिए शाम के समय बस की सुविधा न होने के कारण यात्रियों व आमजन की परेशानी को देखते हुए अब डबवाली सब डिपो की एक बस को डबवाली से हनुमानगढ़ के लिए शुरू किया गया है यह बस डबवाली से शाम को 7:20 पर हनुमानगढ़ के लिए रवाना होगी और बस हनुमानगढ़ रात को 9:00 बजे पहुंचेगी इसके पश्चात यह बस अगले दिन सुबह 5:50 पर डबवाली के लिए रवाना होगी और इसके बाद 7:40 पर डबवाली से हिसार के लिए रवाना होगी !
चाहर व कर्मचारी नेता ने बताया कि डबवाली से कालावाली के लिए शाम को बस की सुविधा न होने के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता था जिसको देखते हुए शाम के समय डबवाली सब डिपो की ओर से डबवाली से शाम को 5:55 पर कालावाली के लिए बस रवाना होगी जिसके बाद अगले दिन सुबह कालावाली से चलकर डबवाली सब डिपो पहुंचेगी !!
Comments