डबवाली
भारत रतन बाबा साहेब डा. भीम राव अंबेड़कर सभा के उपप्रधान राकेश वाल्मीकि ने जेजेपी के जिलाध्यक्ष सर्वजीत सिंह मसीतां द्वारा नगरपरिषद में वाइस चेयरपर्सन के चुनावों में कांग्रेस पार्टी द्वारा उम्मीदवार बनाई गई पार्षद मधु बागड़ी को डम्मी उम्मीदवार कहे जाने के निंदा करते हुए इसे एक दलित महिला का अपमान बताया है। उन्होंने कहा कि ऐसे बयान देकर सर्वजीत मसीतां ओछी राजनीति कर रहे हैं। उन्हें पता होना चाहिए कि कांग्रेस पार्षदों ने दलित महिला पार्षद मधु बागड़ी को सर्वसम्मति से नप वाइस चेयरपर्सन का उम्मीदवार बनाया था। सर्वजीत मसीतां को यह भी पता होना चाहिए कि जिस महिला पार्षद को वह डम्मी बता कर उसका अपमान कर रहे हैं वह अपने वार्ड से तीन बार पार्षद चुनी गई है। साल 2008, 2016 व 2022 में हुए नगरपरिषद चुनावों में वार्ड न. 13 में भाजपा व जेजेपी के उम्मीदवारों को धूल चटा चुकी हैं। साल 2022 में अजय सिंह चौटाला, नैना चौटाला व जेजेपी के अन्य बड़े नेता भी अपने उम्मीदवार को जिताने के लिए एडी चोटी का जोकर लगाते दिखे लेकिन वार्ड 13 के लोगों ने उन्हें नकार कर मधु बागड़ी को अपना पार्षद चुना। उन्होंने आरोप लगाया कि जमीन स्तर पर आमजन के साथ जुड़ी ऐसी दलित महिला पार्षद को डम्मी बताकर सर्वजीत मसीतां वार्ड के लोगों व पूरे दलित समाज का अपमान कर रहे हैं। उन्होंने मांग की कि सर्वजीत मसीतां शीघ्र अपने उपरोक्त बयान को वापिस लेकर माफी मांगें अन्यथा दलित समाज के लोग जेजेपी के वरिष्ठ नेताओं का विरोध करेंगे।
--
Comments