CM भगवंत मान आज पंजाब में एक जुलाई से 300 यूनिट मुफ्त बिजली की घोषणा करेंगे। आम आदमी पार्टी का पिछले विधानसभा चुनाव में यह सबसे बड़ा वादा था।
जिसके तहत हर घरेलू उपभोक्ता को प्रतिमाह 300 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी। वहीं मान सरकार को आज एक महीना पूरा हो रहा है।
फ्री बिजली पर केजरीवाल-अफसरों की मीटिंग का हुआ था विवाद
पंजाब में मुफ्त बिजली के मुद्दे पर कुछ दिन पहले सियासी विवाद भी हुआ था। पंजाब के चीफ सेक्रेटरी समेत बिजली निगम के बड़े अफसरों ने दिल्ली जाकर अरविंद केजरीवाल से मीटिंग की थी। जिसके बाद विपक्षी दलों ने आरोप लगाए कि केजरीवाल सुपर CM बनकर काम कर रहे हैं। हालांकि सीएम मान ने जालंधर में कहा कि उन्होंने ही अफसरों को ट्रेनिंग के लिए भेजा था। जरूरत पड़ी तो दूसरे राज्यों में भी भेजेंगे।
पंजाब पर करीब 3 लाख करोड़ का कर्ज है। अब 300 यूनिट मुफ्त बिजली से सरकारी खजाने पर हर वर्ष करीब 5 हजार करोड़ का बोझ बढ़ेगा। पंजाब पहले ही खेतीबाड़ी सेक्टर को मुफ्त बिजली दे रहा है। इसके अलावा SC, BC और BPL परिवारों को 200 यूनिट फगी बिजली दी जाती है। इसके अलावा सरकार ने 18 साल से बड़ी उम्र की हर महिला को 1 हजार रुपए देने का भी वादा किया है। माहिरों के मुताबिक इससे सरकार पर करीब 15 हजार करोड़ का बोझ बढ़ेगा।
मान ने गिनाई यह उपलब्धियां
एंटी करप्शन हेल्पलाइन 9501200200 की शुरूआत की।
25 हजार नई सरकारी नौकरियों का ऐलान
35 हजार ठेका आधारित कर्मचारी पक्के होंगे
प्राइवेट स्कूलों को फीस न बढ़ाने के निर्देश
एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स का गठन
ग्रामीण विकास फंड के लिए 1000 करोड़ से ज्यादा प्रज्ञप्त किए
किसानों को 101 करोड़ का मुआवजा
एक विधायक-एक पेंशन
सभी विधायकों की अतिरिक्त सुरक्षा वापस ली
23 मार्च को शहीदी दिवस पर सरकारी अवकाश
Comments