Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

Co-Operative Bank को लगाया करोड़ों का चूना, पूर्व मैनेजर और महिला क्लर्क ने ऐसे दिया अंजाम



तरनतारन : सहकारी बैंक की शाखा दोबुर्जी में विभिन्न मामलों में 7 करोड़ 65 लाख 37 हजार 109 रुपए का घोटाला करने के आरोप में थाना सिटी तरनतारन की पुलिस ने पूर्व मैनेजर व महिला क्लर्क के खिलाफ विभिन्न धाराओं को लेकर केस दर्ज किया है। पुलिस अब छापेमारी में जुटी है। गौरतलब है कि किसानों द्वारा लंबे समय से इस घोटाले को लेकर उक्त आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए धरने दिए जाते रहे हैं।

जानकारी के अनुसार सहकारी बैंक दोबुर्जी के मैनेजर खजान सिंह ने थाना सिटी की पुलिस को शिकायत देकर अपने बयान दर्ज करवाए कि कुलविंदर सिंह पूर्व ब्रांच मैनेजर पुत्र हरभजन सिंह निवासी बाबा जीवन सिंह नगर तरनतारन व पूर्व क्लर्क जसवंत कौर पुत्री बलबीर सिंह निवासी बाबा जीवन सिंह नगर तरनतारन द्वारा साल 2014 से 2018 के बीच आपसी साजिश के तहत धोखाधड़ी के साथ अपनी हैसियत व आई.डी. का गलत उपयोग करते हुए 7 करोड़ 65 लाख 37 हजार 109 रुपए का घोटाला करते हुए सैंट्रल कोऑप्रेटिव बैंक लिमिटेड जिला तरनतारन का माली नुक्सान किया गया है। अधिकारियों द्वारा की गई जांच में यह बात सामने आई है कि बैंक के दोनों कर्मियों द्वारा जाली दस्तावेजों पर गलत तरीके से बैंक की शाखा दोबुर्जी में 123 ग्राहकों को कर्ज केस जारी करते हुए 6 करोड़ 99 लाख 12 हजार 211 रुपए का घोटाला किया गया है

जांच में यह बात भी सामने आई है कि कई कर्ज धारकों द्वारा पूरी राशि बैंक को जमा करवाने के बाद प्राप्त किए गए सर्टिफिकेट उपरांत उनके खातों को जाली दस्तावेजों से गलत तरीके द्वारा दोबारा शुरू कर दिया गया, साथ ही दोनों कर्मियों द्वारा दोबुर्जी बैंक शाखा में कर्ज की करीब 156 असल फाइलों को खुर्द-बुर्द कर दिया गया। इसमें कर्ज संबंधित कुल राशि 2 करोड़ 56 लाख 10 हजार 521 रुपए बनती है।


क्या कहते हैं एस.पी.


एस.पी. विशालजीत सिंह का कहना है कि सहकारी बैंक दोबुर्जी में हुए घोटाले संबंधित पूर्व मैनेजर व महिला क्लर्क के खिलाफ धोखाधड़ी को लेकर केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है।

Comments


bottom of page