#Dabwali गली निर्माण में घटिया निर्माण सामग्री का इस्तेमाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष ने बंद करवाया गली का कार्य
- News Team Live
- Apr 11
- 1 min read

डबवाली।
शहर के वार्ड नंबर 4 में बनाए जा रहे पार्क के साथ बनाई जा रही गली में निम्न स्तर की घटिया निर्माण सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है। जिसे लेकर वार्डवासियों में रोष पाया जा रहा है। वीरवार को भारतीय जनता पार्टी डबवाली के मंडल अध्यक्ष मोहिन्द्र बांसल ने वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी करते हुए उक्त निर्माणकार्य को रूकवा दिया। इस संबंध में जानकारी देते हुए मंडल अध्यक्ष मोहिन्द्र बांसल ने बताया कि शहर में नगर परिषद की ओर से एक भव्य व सुंदर पार्क का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। इसके लिए पार्क और एम.पी. कॉलेज भवन की दीवार के साथ एक गली का निर्माणकार्य भी चल रहा है, जिसमें मिट्टी के साथ मलबा डाला जा रहा है, जबकि तय माणकों के अनुसार मिट्टी के साथ पत्थर डाला जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि इस संबंध बीते दिवस 9 अप्रैल को उनके द्वारा नगर परिषद के एक्सीयन राकेश पूनिया को अवगत करवाया गया था और उन्होंने आश्वासन दिया था कि वे जांच करवाकर तय माणकों के अनुसार ही निर्माणकार्य करवाएंगे। बांसल ने बताया कि आज लेबर द्वारा मलबे ऊपर मिट्टी डाली जा रही थी, मौके पर मौजूद मिस्त्री से बात की गई तो उसने कहा कि उसके पास काम बंद करने संबंधी कोई फोन नहीं आया। जब एक्सीयन राकेश पूनिया से निर्माणकार्य चलने की बात की गई तो उन्होंने बताया कि काम तो बंद है। उसके बाद उन्होंने नगर परिषद के जेई सुशील कुमार की मिस्त्री से बात करवाकर निर्माणकार्य बंद करवाया। बांसल ने बताया कि उन्हें आशा है कि जब भी निर्माणकार्य शुरु होगा तो तय माणकों के अनुसार ही गली का निर्माण करवाया जाएगा।
समाचार से संबंधित फोटो साथ संलग्न है।
Comments