DABWALI मेडिकल संचालक व कार नहर से बरामद; बेकाबू होकर गिरी कार
- News Team Live
- Sep 3
- 2 min read
पुल के पास अचानक बेकाबू हुई, पुलिस हर एंगल से करेगी जांच, तेज बहाव में रेस्क्यू में परेशानी

डबवाली उपमंडल में बुधवार को राज कनाल में मेडिकल संचालक की कार गिर गई थी, जिसके बाद दोपहर 2 बजे गाड़ी को रेस्क्यू कर लिया गया। यह घटना अबूबशहर के पास की है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण और पुलिस मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू शुरू कर दिया। कुछ देर तक कार को बाहर निकालने का प्रयास जारी रहा, लेकिन मेडिकल संचालक का पता नहीं चल पाया था। गाड़ी में संचालक का शव मिला है। ऐसे में पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।
इस घटना का किसी राहगीर ने एक वीडियो भी बनाया है, जो कुछ देर बाद वायरल हो गया। वीडियो में कार राज कनाल में डूबती हुई नजर आ रही है। जानकारी के अनुसार, यह कार सेंट्रो बताई जा रही है, जिसे डबवाली मेडिकल के संचालक चला रहा था। जिनकी पहचान डबवाली के राजीव नगर निवासी विवेक बत्रा उर्फ काका के रूप में हुई है।
प्रत्यक्षदर्शी बोले- बेकाबू होकर गिरी कार
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, यह हादसा बुधवार सुबह 9 बजे हुआ, जब कार हनुमानगढ़ डबवाली पुल के पास अचानक बेकाबू होकर सीधे राजकनाल में जा गिरी। नहर में पानी का बहाव तेज होने के कारण रेस्क्यू टीम को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
10 साल का है बेटा
विवेक बत्रा उर्फ काका डबवाली शहर में डबवाली मेडिकल नाम से स्टोर चलाते हैं। हादसे की खबर फैलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया और भारी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। विवेक बत्रा का एक 10 साल का बेटा है और वह दो भाई हैं।
डबवाली के पास राजकनाल में गिरी कार को रेस्क्यू कर लिया गया है। गोताखोर और हाइड्रा की मदद से गाड़ी को बाहर निकाल लिया गया है। गाड़ी के ड्राइवर विवेक बत्रा उर्फ काका मृत पाए गए हैं, जिनके शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
एसडीम ऑफिस से भी अधिकारी मौके पर पहुंचे और तुरंत गोताखोरों को सिरसा से लाया गया, जिसके बाद गोताखोर भजनलाल की टीम ने डेढ़ घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन में गाड़ी सहित मृतक ड्राइवर को बाहर निकाल लिया गया। फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों का पता लगा रही है और आगे की कार्रवाई कर रही है।
Comments