Gajendra Phogat Song Ban:गजेंद्र फोगाट का ये गाना हुआ बैन, हरियाणा सरकार की बड़ी कार्रवाई
- News Team Live
- Apr 6
- 1 min read

हरियाणा मे सैनी सरकार वैपन कल्चर को बढ़ावा देने वाले गानों पर सख्त से कार्रवाई कर रही है। हालही मे हरियाणा पुलिस की साइबर सेल ने गजेंद्र फोगाट का एक गाना यूट्यूब पर बैन करा दिया है बतादे की गजेंद्र फोगाट एक हरियाणवी सिंगर हैं और हरियाणा सरकार में पब्लिसिटी सेल के चेयरमैन साथ ही सीएम सैनी के हैं
सरकार ने गजेंद्र फोगाट का एक गाना ‘तड़कै पावेगी लाश नहर में’३ गाने को यूटूब से बैन कर दिया है। इस गाने को अमित सैनी रोहतकिया ने लिखा था और इस गाने के अब तक 25 लाख 45 हजार 804 लौगो ने युटूब पर देखा था। इसी कारण गजेंद्र फोगाट को बड़ा झटका एसा पहली बार नही है इससे पहले हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा और अमित सैनी रोहतकिया के साथ कई सिंगर्स के गाने युटुब से बैन किए है। अभी तक हरियाणा मे गन कल्चर को बढ़ावा देने वाले अभी 30 से ज्यादा गाने बैन किए जा चुके हैं। इस बीच एक विवाद भी सुरखिया बटोर रहा था जिस मे मासूम शर्मा ने तो गजेंद्र फोगाट पर आरोप लगाया था। कि उन्हो मासूम के गाने को बैन कराने की साजिश रचि है, उन्होंने कहा था कि सरकार को फोगाट के गाने भी बैन करने चाहिए।






Comments