Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

Gurmeet Ram Rahim: सुनारिया जेल से डेरा प्रमुख ने भेजी 19वीं चिट्ठी, पत्र में डेरा प्रेमियों को लिखी ये बात



डेरा सच्चा सौदा सिरसा में 76वां स्थापना दिवस सोमवार को शाह सतनाम-शाह मस्तान जी धाम में मनाया गया। इस समागम में रोहतक की सुनारिया जेल में बंद गुरमीत सिंह ने अपनी ओर से लिखी हुई 19वीं चिट्ठी भेजी। गुरमीत ने डेरा प्रेमियों को अपने इस पत्र कई बातें लिखीं हैं। इस लेख में पढ़िए राम रहीम की चिट्ठी की वो खास बातें।

HIGHLIGHTS

  1. सुनारिया जेल से डेरा प्रमुख ने भेजी 19वीं चिट्ठी।

  2. मानवता की भलाई व पालतू पशुओं को खुले में नहीं छोड़ने का संकल्प।

  3. कहा-हम परमपिता की कृपा से प्रार्थना कर भेजते हैं आशीर्वाद।

जागरण संवाददाता, सिरसा। डेरा सच्चा सौदा सिरसा का 76वां स्थापना दिवस सोमवार को शाह सतनाम-शाह मस्तान जी धाम डेरा सच्चा सौदा में मनाया गया। रोहतक की सुनारिया जेल में बंद गुरमीत सिंह ने अपना 19वां पत्र डेरा प्रेमियों को भेजा। जिसमें 162वां मानवता भलाई का कार्य व पालतू पशुओं को आवारा नहीं छोड़ने का संकल्प लिया।

लोकसभा चुनावों को देखते हुए कोई बड़ा नेता डेरे में माथा टेकने नहीं आया। गुरमीत सिंह ने अपनी चिट्ठी में कहा कि हमारे प्यारे बच्चों सुबह सवेरे तीन से 5 बजे और शाम को 7 से 9 बजे तक आप सबके लिए परमात्मा से स्पेशल प्रर्थना किया करते हैं। आप सब हमारी नजरों में बसे रहते हो।

आप जो भी बातें करते हैं। वो सब हमें परम पिता शाह सतनाम, शाह मस्ताना की कृपा से सुनती जा रही है। आप हमें गुरु रूप से और मां-बाप के रूप में जो भी बातें कहते हैं वो हम सब सुन लेते हैं। जब आप सब कुछ कह कर शांत हो जाते हो, तो हम आपको अपनी बातों का जवाब आपके अंदर से दे देते हैं।

पत्र में लिखा है कि आपको चाहे कोई भी परेशानी होती है या कर्म रोग होता है तो आप अपने एमएसजी को याद करते हो, तो हम परमपिता की कृपा से आपके लिए प्रार्थना करके आशीर्वाद भेजते हैं, ताकि आपके कर्म कट जाए।



एक बार फिर हम परमपिता परमात्मा शाह मस्ताना, शाह सतनाम को अरबो सिजदा करते हैं जिन्होंने आज के दिन हमारे लिए परोपकार किया। डेरा सच्चा सौदा बनाया।

תגובות


bottom of page