हरियाणा में पंचायत चुनावों के लिए आज अधिसूचना जारी की जाएगी। चुनाव आयोग ने पहले चरण की तारीखों का ऐलान कर दिया है। नामांकन की प्रक्रिया 14 अक्टूबर से शुरू होकर 19 अक्टूबर तक चलेगी। 20 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 21 अक्टूबर तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। वहीं एक सप्ताह के बाद दूसरे चरण की घोषणा होगी। बता दें कि जिला परिषद और ब्लॉक समिति के लिए 30 अक्टूबर को चुनाव होगें। वहीं सरपंच और पंच के लिए 2 नवंबर को चुनाव होंगे।
राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने इनेलो और आप को भाजपा की बी पार्टी बता दिया है। उन्होंने कहा कि ये दोनों ही पार्टियां चुनाव में अप्रत्यक्ष रूप में बीजेपी को ही फायदा पहुंचाएंगी।
Comments