Haryana Board 10th & 12th Result: हरियाणा में बोर्ड एग्जाम रिजल्ट का शेड्यूल जारी, इस दिन आएगा परिणाम
- News Team Live
- Apr 30
- 1 min read

हरियाणा मे 10वीं और 12वीं की परिक्षा दे चुके बच्चों के लिए जरूरी सुचना हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने तारीख जारी कर दी है आने वाली 12 मई को 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम और 15 मई को 12वीं का को घोषित किया जाएगा।
हालांकि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा 27 फरवरी 2025 को 10वीं और 12वीं को परिक्षा आयोजित की गई थी और ये परिक्षा 29 मार्च तक चली जिसमे प्रदेशभर मे 1434 परिक्षा सेंटर बनाए गए थे। जिनमें लगभग 5 लाख 22 हजार 529 विद्धयार्थी शामिल हुए थे। इस बार हुई 10, 12 की परिक्षा में 10वीं के 293746 और 12वीं के 223713 स्टूडेंट शामिल हुए और जल्द ही आने वाली 12 और 15 मई को परिणाम का इंतजार है






Comments