Haryana Corona Case Update: हरियाणा में बढ़ रहा कोरोना, सिरसा में 1 मरीज संक्रमित मिला
- News Team Live
- Jun 10
- 1 min read

Corona Case In Haryana: हरियाणा में कोरोना के लगातार केस बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटें में कोरोना के 29 नए मरीज सामने आए हैं, जिनमें सबसे ज्यादा नए मरीजों गुरुग्राम में 9, फरीदाबाद में 12 में आए हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार पूरे प्रदेश में कोरोना के कुल मरीजों का आंकड़ा 210 पहुंच गया है। इनमें 108 सक्रिय मरीज हैं।
इन जिलों में मिले कोरोना केस
नए मरीजों में गुरुग्राम में 9, फरीदाबाद में 12, करनाल में 2, यमुनानगर में एक, पंचकूला में 2, रेवाड़ी में 2 और सिरसा में 1 मरीज संक्रमित मिला है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अब तक 102 मरीज कोरोना मुक्त हो चुके हैं।
कोरोना को लेकर हरियाणा स्वास्थ्य विभाग लगातार एडवाइजरी जारी कर रहा है। वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने विदेश से आने वाले यात्रियों पर कड़ी नजर रखनी शुरू कर दी है। साथ में स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से मास्क पहनने, सामाजिक दूरी बनाए रखने और कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने की अपील की गई है।
Comentarios