IPL मैच में सट्टा खिलवाते युवक गिरफ्तार, गैंबलिंग एक्ट के तहत पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
- News Team Live
- Apr 18, 2023
- 1 min read

फतेहाबाद
आईपीएल आते ही सट्टे का बाजार गर्म हो जाता है। हर दिन करोड़ों-अरबों रुपये सट्टे में लगते हैं और किसी को इसका फायदा होता है तो किसी को इसका नुकसान भी झेलना पड़ता है। फतेहाबाद में भी सट्टे पर लगाम कसने के लिए पुलिस एक्टिव है। इसी क्रम में जिले के भूना इलाके के टोहाना रोड पर पुलिस ने क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक की पहचान भूना के अग्रवाल कॉलोनी निवासी नरेश के तौर पर हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार चेन्नई और बेंगलुरु की टीम के द्वारा खेले जा रहे क्रिकेट मैच पर ये सट्टा खिलवाया जा रहा था। मौके से पुलिस ने 1 लाख 20 हजार की नकदी, मोबाइल फोन, एलसीडी न अन्य सामान बरामद किया। फिलहाल पुलिस ने गैंबलिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।






Comments