KAP's Cafe पर ताबड़तोड़ फायरिंग के बाद अब Kapil Sharma को मिली खुली धमकी
- News Team Live
- 2 days ago
- 2 min read

भारत के मशहूर कॉमेडियन और अभिनेता कपिल शर्मा से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। कपिल शर्मा के कनाडा के सरी (Surrey) शहर में स्थित नए रेस्टोरेंट-कम-कैफे (KAP's Cafe) पर फायरिंग के बाद अब उन्हें कनाडा छोड़ने की धमकी मिल रही है। मिली जानकारी के अनुसार कपिल शर्मा को कनाडा छोड़ने की धमकी सिख्स फॉर जस्टिस (SFJ) के आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने दी है।
पन्नू ने कपिल शर्मा व उनके कनाडा स्थित कैफे को लेकर बड़ा हमला बोलते हुए वीडियो जारी की है। पन्नू इस घटना को संदिग्ध बताते हुए कपिल शर्मा को हिन्दुत्व निवेशक कहकर कनाडा से बाहर जाने के लिए कह दिया है। यही नहीं उसने कपिल शर्मा व मोदी समर्थक निवेशकों को मैसेज देते हुए कहा कि, जल्दी से अपना पैसा लेकर कनाडा छोड़ चले जाओ, ये देश तुम्हारा खेल का मैदान नहीं है। पन्नू कहा कि व्यापार की आड़ हिन्दुत्व की विचारधारा कनाडा में फैलने नहीं दी जाएगी। पन्नू ने वीडियो में आगे कहा कि कैफे में फायरिंग एक राजनीतिक विरोध था। कपिल जो हमेशा मेरा भारत महान कहता रहता है वह मोदी के भारत में निवेश क्यों नहीं कर रहा है। कनाडा में कॉमेडी कैफे खोल कर हिन्दुत्व का वैश्विक विस्तार करके एक रणनीति है।
गौरतलब है कि कपिल शर्मा टीवी और कॉमेडी की दुनिया का एक बड़ा नाम हैं। भारत में उनकी लोकप्रियता किसी से छुपी नहीं है, और हाल ही में उन्होंने अपने ब्रांड को इंटरनेशनल लेवल पर विस्तार देने की दिशा में यह रेस्टोरेंट शुरू किया था। कनाडा के सरी (Surrey) शहर में स्थित कपिल शर्मा के नए रेस्टोरेंट-कम-कैफे पर अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग की है। सूत्रों के अनुसार, इस हमले की जिम्मेदारी अब आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनैशनल (BKI) से जुड़े मोस्ट वांटेड आतंकी हरजीत सिंह लाडी ने खुद ली है।
Comments