Breaking News
top of page

Ladla Bhai Yojana : 12वीं कक्षा पास करने वाले छात्रों को 6000 रुपए महीने दिए जाएंगे क्‍या? क्‍या हैं शर्तें?

इन दिनों महाराष्‍ट्र सरकार की लाडला भाई योजना की इस समय काफी चर्चा में है. इस योजना के तहत बेरोजगार युवाओं को 10,000 रुपए महीने दिए जाएंगे? . जानिए इस स्‍कीम के लिए क्‍या है पात्रता और शर्तें.




क्‍या है लाडला भाई योजना ?

Ladla Bhai Yojana: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले राज्य सरकार ने महिलाओं और युवाओं दोनों के लिए खास तरह के योजना की शुरुआत की है जो कि विपक्ष की आलोचनाओं का केंद्र बना हुआ है.



Maharashtra Ladla Bhai Yojana: महाराष्ट्र की महायुति (Mahayuti) सरकार ने महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए 'लड़की बहिन योजना' की घोषणा की है. इस लाभ के पहले चरण के तहत रक्षाबंधन पर बहनों के खाते में पैसा जमा किया जाएगा. इसके साथ ही राज्य सरकार ने अब भाइयों के लिए मुख्यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्षण योजना 2024 की घोषणा की है. विपक्ष यह दावा कर रहा है कि विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) को देखते हुए ऐसी योजनाएं लाई जा रही हैं.



मुख्यमंत्री लड़की बहिन योजना की घोषणा के बाद प्यारे भाइयों का क्या हुआ? ये सवाल विरोधियों ने पूछा था. उसी के जवाब में अब सरकार ने लड़का भाऊ योजना की घोषणा की है. महायुति सरकार ने कहा कि हमारा ध्यान भी प्यारे भाई पर है. इसके साथ ही सीएम एकनाथ शिंदे ने आषाढ़ी एकादशी के दिन पंढरपुर से महाराष्ट्र के लिए घोषणा की.

एबीपी माझा की रिपोर्ट के मुताबिक लड़की बहिन और लड़का भाऊ योजनाओं की घोषणा करने के अलावा, मातंग समुदाय के लिए बार्टी भूमि पर आरती यानी अन्ना भाऊ साठे अनुसंधान और प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना की गई है.



योजना का लाभ उठाने के लिए शर्तयुवाओं को फैक्ट्री में एक साल तक अप्रेंटिसशिप से गुजरना होगा.वह जिस फैक्ट्री में काम करेंगे, वहां वजीफा सरकार देगी.जिन अभ्यर्थी की उम्र 18 से कम और 35 से ज्यादा है उन्हें इसका लाभ नहीं मिलेगा.उम्र और अप्रेंटिसशिप जैसी शर्तों का पालन नहीं करने पर योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा.


मिलेगा यह लाभ


12वीं उत्तीर्ण छात्रों के लिए 6 हजार रुपये प्रतिमाह वजीफा.


डिप्लोमा धारक को 8 हजार रुपये प्रतिमाह वजीफा.


स्नातक को प्रतिमाह 10,000 रुपये का वजीफा.



ट्रेनिंग पूरी करने के बाद युवाओं को संबंधित कंपनी की ओर से सर्टिफिकेट दिया जाएगा. अगर संबंधित प्रतिष्ठान या कंपनी को युवाओं का काम सही लगता है तो वे उन्हें वहां नौकरी दे सकते हैं. इसके अलावा संबंधित संस्थान युवाओं को राज्य सरकार द्वारा दिए जाने वाले शिक्षा वेतन के अलावा भी अधिक राशि दे सकते हैं. राज्य सरकार द्वारा युवाओं को दिया जाने वाला वजीफा हर महीने दिया जाएगा. यह वजीफा छह महीने की अवधि के लिए मिलेगा. मुख्यमंत्री युवा प्रशिक्षण योजना का लाभ संबंधित युवा केवल एक बार ही ले सकते हैं.



Yorumlar

5 üzerinden 0 yıldız
Henüz hiç puanlama yok

Puanlama ekleyin

NEWS TEAM LIVE

Subscribe Form

Thanks for submitting!

Vickey sirswal 8950062155 Sandeep Kumar 9872914246

Mandi Dabwali, Haryana, India

©2022-2024 by www.newsteamlive.in reserved all copyrights

bottom of page