Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

गहने दोगुना करने का लालच देकर करते थे ठगी, मामी-भांजा गिरफ्तार


नंगल

नंगल पुलिस ने एक व्यक्ति को कथित साधु और उसकी सेविका बन कर लोगों से गहने दोगुने करने का झांसा देकर लूटने के आरोप में काबू किया है। नंगल थाने में डी.एस.पी. सतीश कुमार ने प्रैस वार्ता कर बताया कि यह गिरोह पिछले वर्ष नंगल इलाके में कई वारदातों को अंजाम दे चुका है और लोगों ने इसकी शिकायत नंगल पुलिस को दर्ज करवाई थी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इनके पास से 2 चूड़ियां, कानों के टॉप्स, एक सोने और एक चांदी की अंगूठी बरामद कर ली है और बाकी केसों में उनसे रिमांड में पूछताछ की जा रही है।

उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा इस गिरोह को पकड़ने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे थे और आखिर अब उक्त लुटेरों द्वारा लूट का प्रयास करते हुए पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ लिया। डी.एस.पी. ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति की पहचान सोहन लाल उर्फ सोनू उर्फ योगी और उसकी मासी निवासी रेलवे रोड़ तरनतारन के रूप में हुई है।

डी.एस.पी. ने बताया कि ये दोनों भोली-भाली और बुजुर्ग औरतों को अपना निशाना बनाते थे। उन्होंने कहा कि पहले औरत किसी महिला को रोककर उसे बताती थी कि आपको योगी महाराज बुला रहे हैं और यह जो भी कहते हैं वो सत्य होता है और सभी दुख-दरिद्र दूर कर देते हैं। डी.एस.पी. ने बताया कि जब महिला उनके जाल में फंस जाती थी तो उसे कहा जाता कि आप ने जो भी गहने पहने हैं वे रूमाल में बांधकर योगी महाराज को दे दो और वे दोगुने हो जाएंगे परंतु वे असली गहने अपने कब्जे में लेकर दूसरे रूमाल में बांधे डुप्लीकेट गहने देकर रफू चक्कर हो जाते थे और महिला को कहते थे कि आपने पीछे मुड़कर नहीं देखना नहीं तो यह दोगुने नहीं होंगे और आपके कष्ट भी दूर नहीं होंगे।

नंगल में दे चुके हैं 4 वारदातों को अंजाम

डी.एस.पी. ने बताया कि इस तरह ये ठग नंगल में 4 वारदातों को अंजाम दे चुके थे और अब जाकर पुलिस के हाथ लगे हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस ने उक्त दोनों के खिलाफ दर्ज मामलों में दोनों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया और अदालत ने उन्हें 3 दिन के पुलिस रिमांड में भेज दिया है।

Comments


bottom of page