Breaking News
top of page

OP चौटाला से मिलने पुत्र संग पहुंचे अजय, दिग्विजय ने छूए दादा के पैर, शादी से पहले लिया आशीर्वाद


डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला द्वारा दादा ओम प्रकाश चौटाला के पैर छू कर आशीर्वाद लेने के बाद जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला और उनके छोटे बेटे दिग्विजय चौटाला भी पूर्व मुख्यमंत्री ओपी चौटाला से मुलाकात करने पहुंचे। इस दौरान दिग्विजय चौटाला ने अपनी शादी से पहले दादा के पैर छूकर आशीर्वाद लिया।

मुलाकात के बाद दिग्विजय ने सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो

दरअसल दिग्विजय चौटाला अगले माह शादी के बंधन में बंधने जा रहे । इसलिए अपनी जिंदगी की नई शुरुआत से पहले दिग्विजय ने गुरुग्राम में दादा का आशीर्वाद लिया। इस दौरान उनके पिता अजय चौटाला भी साथ ही मौजूद थे। इस मुलाकात के बाद दिग्विजय चौटाला ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक फोटो भी शेयर की, जिसमें उन्होंने लिखा, 'प्रभु हमारी परीक्षा लेते हैं और वे ही हमें उसमें उत्तीर्ण होने की सामर्थ्य भी देते हैं'। अब देखने वाली बात यह है कि ओपी चौटाला अपने छोटे पोते दिग्विजय की शादी में शामिल होंगे या नहीं। गौर रहे कि पिछले साल अभय चौटाला के बेटे कर्ण और अर्जुन चौटाला की शादी हुई थी। उस शादी में अभय ने भाई अजय चौटाला के परिवार को निमंत्रण नहीं दिया था।

दादा जी से बात,आशीर्वाद के रूप में हाथ, मज़बूत हौंसलों, चट्टान से इरादों का साथ।

Comments


bottom of page